carandbike logo

अपोलो टायर्स बढ़ती लागत के चलते कीमतों में करेगी 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Apollo Tyres To Increase Prices By Up To 5 Per Cent Citing Rising Cost
अपोलो टायर्स वर्तमान में मांग की गति में लगातार सुधार देख रही है. खासतौर पर ट्रक टायरों की मांग में सुधार के संकेत दिख रहे हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 19, 2021

हाइलाइट्स

    अपोलो टायर्स चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घरेलू बाजार की कीमतों में 3 से 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक अगर कमोडिटी दरें ऊंची बनी रहीं तो चौथी तिमाही में भी कीमतों में और बढ़ोतरी की जा सकती है. वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा के दौरान मीडिया से बात करते हुए, अपोलो टायर्स के एमडी नीरज कंवर ने कहा कि कंपनी ने सितंबर तक टायर की कीमतों में औसतन लगभग 9 प्रतिशत की वृद्धि की है. उन्होंने कहा, "हम अक्टूबर और नवंबर के महीनों में अपने विभिन्न सेगमेंट्स में 3 से 5 प्रतिशत तक, कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं.”

    d86scpogअगर कमोडिटी दरें ऊंची बनी रहीं तो कंपनी चौथी तिमाही में भी कीमतों में और बढ़ोतरी कर सकती है.

    30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में, अपोलो टायर्स ने कच्चे माल की बढ़ती लागत के चलते पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कमाए रु 216.24 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले इस बार 59 प्रतिशत की गिरावट के साथ रु 89.65 करोड़ का ही मुनाफा दर्ज किया है. कुल कमाई एक साल पहले की तिमाही में ₹ 2,911.57 करोड़ के मुकाबले इस बार ₹ 3,649.71 करोड़ से अधिक रही. दूसरी तिमाही में खपत किए गए कच्चे माल की लागत एक साल पहले की समान अवधि में ₹ 1,527.06 करोड़ के मुकाबले ₹ 2,471.63 करोड़ हो गई.

    apollo tyres कंपनी ने सितंबर तक टायरों की कीमतों में औसतन लगभग 9 प्रतिशत की वृद्धि की है.

    कंपनी ने कहा कि भारत महामारी की स्थिति से धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की तरफ लौट रहा है और मांग की गति में लगातार सुधार दिख रहा है. सीएफओ गौरव कुमार ने कहा, "ट्रक टायरों की मांग, जो पिछड़ रही थी, उसमें कुछ सुधार के संकेत दिख रहे है. हालांकि, सेमीकंडक्टर्स की कमी के कारण यात्री कारों की मांग में गिरावट जारी है." उन्होंने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए आने वाली मांग की गति बेहतर दिख रही है.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 19, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल