लॉगिन

अपोलो टायर्स ने भारत में Vredestein Pinza ऑल टेरेन टायर लॉन्च किए

टायरों का भारत में अपोलो टायर्स के वड़ोदरा और आंध्र प्रदेश प्लांट में तैयार किया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 20, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अपोलो टायर्स लिमिटेड ने भारत में टायरों की व्रेडेस्टीन पिंजा ऑल टेरेन रेंज लॉन्च की है. इन टायरों को प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट के लिए तैयार किया गया है और इनके बारे में दावा किया गया है कि ये हर तरह के मौसम में अच्छी पकड़ देते हैं. कंपनी का कहना है कि इन्हें एसयूवी मालिकों/ड्राइवरों की आदतों और पसंद का आंकलन करने के बाद बनाया गया है. एक बयान में इसकी पुष्टि की गई कि भले ही ये टायर कई देशों में बिकेंगे, लेकिन इनका निर्माण भारत में अपोलो टायर्स की वडोदरा और आंध्र प्रदेश प्लांट में किया जाएगा.

    1qcomad4

    कई अलग-अलग मौसम की स्थिति में टायरों का बड़े पैमाने पर परीक्षण किया गया है. 

    सतीश शर्मा, अध्यक्ष, एशिया पैसिफिक, मध्य पूर्व और अफ्रीका, अपोलो टायर्स लिमिटेड ने कहा, "पिंजा एटी की शुरूआत ड्राइवरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे क्या ड्राइव करते हैं या वे कहाँ कार चलाते हैं. इन टायरों को ऑन-रोड के तैयार किया गया है, लेकिन ऑफ-रोड क्षमता के लिए भी मजबूत बनाया गया है. यह प्रीमियम एसयूवी वाले ऑफ-रोडिंग उत्साही लोगों को लुभाएंगे."

    यह भा पढ़ें: अपोलो टायर्स ने एंडुरो और डुअल स्पोर्ट बाइक टायरों की ट्रैम्प्लर रेंज लॉन्च की, कीमतें ₹ 4,500 से शुरू

    Vredestein Pinza AT टायर्स के साथ, कंपनी अपने होने वाले ग्राहकों के रूप में Jeep, Jaguar, Land Rover, Mercedes, Toyota और Volvo जैसे ब्रांडों को देख रही है. अपोलो का कहना है कि इसका उद्देश्य सभी इलाकों में अच्छी स्थिरता और शांत ड्राइव देना है. यह भी दावा किया जा रहा है कि कई अलग-अलग मौसम की स्थिति में टायरों का बड़े पैमाने पर परीक्षण किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें