carandbike logo

अक्टूबर 2020 में वाहनों की बिक्रीः दिवाली से पहले 14.19% बढ़ी पैसेंजर वाहन बिक्री

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales October 2020 Passenger Vehicle Sales Up Over 14 Per Cent Ahead Of Diwali
पिछले महीने पैसेंजर कारों की बिक्री 9.68% की बढ़ोतरी के साथ 1,82,692 वाहन रही जो अक्टूबर 2019 में 1,66,568 वाहन थी. जानें क्या कहते हैं आंकड़े?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 11, 2020

हाइलाइट्स

    भारत में त्योहारों का मौसम चल रहा है और इस सीज़न में बिक्री बढ़ना ऑटो जगत में लिए खुशखबरी है. भारतीय ऑटो जगत ने अक्टूबर 2020 में 23,90,295 वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 20,95,902 वाहन था और यह 14.04 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है. पिछले महीने पैसेंजर कारों की बिक्री 9.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,82,692 वाहन रही जो अक्टूबर 2019 में 1,66,568 वाहन थी. यूटिलिटी वाहन की बिक्री में भी दमदार 20.45 प्रतिशत का इज़ाफा देखा गया है जहां कंपनियों ने अक्टूबर 2020 में 1,13,990 वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 94,637 वाहन पर सिमट गया था. वैन सेगमेंट में भी 29.24 प्रतिशत की अच्छी-खासी बढ़त देखी गई है. पैसेंजर वाहनों की कुल बिक्री पिछले महीने 3,10,294 यूनिट रही जो अक्टूबर 2019 में 2,71,737 यूनिट रही और यह 14.19 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाती है.

    o6e4qttkयूटिलिटी वाहन की बिक्री में भी दमदार 20.45 प्रतिशत का इज़ाफा देखा गया है

    तीन-पहिया वाहनों की बात करें तो अक्टूबर 2020 में भी इनकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है जिसकी वजह महामारी है जहां जनता पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल पसंद नहीं कर रही है. तीन-पहिया की कुल बिक्री में पिछले महीने 60.91 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई है जहां अक्टूबर 2019 में बिके 66,985 वाहन के मुकाबले सिर्फ 26,187 तीन-पहिया वाहन बेचे जा सके हैं. दो-पहिया वाहनों की बिक्री अक्टूबर 2020 में 20,53,814 यूनिट रही जो पिछले साल इसी महीने 17,57,180 यूनिट थी और यह 16.88 प्रतिशत का इज़ाफा दिखाती है.

    ये भी पढ़ें : अक्टूबर 2020 में 24% गिरा वाहनों का रजिस्ट्रेशन, मासिक आंकड़ें में 5% उछाल

    निर्यात के मामले में ऑटो जगत ने पिछले महीने 25.64 प्रतिशत की बढ़त देखी है जिसमें अक्टूबर 2020 का कुल निर्यात 3,71,013 यूनिट रहा जो पिछले साल इसी महीने 2,95,292 यूनिट था. अप्रैल से अक्टूबर 2020 के बीच घरेलू बाज़ार में 93,12,601 वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा पिछले साल इसी दौरान 1,34,55,540 वाहन था और यह बाज़ार में 30.78 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल