carandbike logo

बजाज ऑटो की जनवरी में बिक्री 18 फीसदी गिरी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Auto expects demonetisation woes to play out in Q4 as well
दोपहिया और तिपहिया वाहन बनानेवाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो की जनवरी में बिक्री 18 फीसदी कम हो गई है, जिसमें निर्यात भी शामिल है. कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन माह में इसकी कुल बिक्री 2,41,917 वाहन रही, जबकि साल 2016 की जनवरी में कंपनी ने कुल 2,93,939 वाहनों की बिक्री की थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 2, 2017

हाइलाइट्स

  • कंपनी ने कुल 2,93,939 वाहनों की बिक्री की
  • समीक्षाधीन माह में कुल बिक्री 2,41,917 वाहन रही
  • कंपनी की दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री 16 घटी
दोपहिया और तिपहिया वाहन बनानेवाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो की जनवरी में बिक्री 18 फीसदी कम हो गई है, जिसमें निर्यात भी शामिल है. कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन माह में इसकी कुल बिक्री 2,41,917 वाहन रही, जबकि साल 2016 की जनवरी में कंपनी ने कुल 2,93,939 वाहनों की बिक्री की थी.

कंपनी की दोपहिया और तिपहिया वाहनों की जनवरी में घरेलू बिक्री 16 फीसदी घटकर 1,35,188 वाहन रही, जबकि पिछले साल के समान महीने में यह 1,61,870 वाहन थी.

इसके अलावा कंपनी के निर्यात में समीक्षाधीन माह में गिरावट आई है और यह 16 फीसदी गिरकर 2,11,824 वाहन रही, जबकि पिछले साल की जनवरी में कंपनी ने कु 2,52,988 वाहनों का निर्यात किया था.

समीक्षाधीन माह में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 27 फीसदी की तेज गिरावट देखी गई और कुल 30,093 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि 2016 की जनवरी में कंपनी ने कुल 40,951 वाहन बेचे थे.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल