carandbike logo

बजाज पल्सर सीएस400 फिर हुई स्पाई कैमरे में कैद, जल्द होगी भारत में लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Pulsar CS 400 Spotted Again Launch in the Third Quarter of 2016
बजाज पल्सर सीएस400 एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पाई कैमरे में कैद हुई है। बताया जा रहा है कि केटीएम ड्यूक 390 पर आधारित इस बाइक को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 7, 2016

हाइलाइट्स

    बजाज पल्सर सीएस 400 एक बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखी गई है। इस बार महाराष्ट्र के खोपोली के पास इस बाइक की तस्वीर ली गई जिससे बाइक में बारे में और जानकारी मिल पाई है। हालांकि, ये बाइक पर्दे से ढकी हुई थी. बाइक में एमआरएफ टायर लगे हुए थे। ये बाइर एबीएस से लैस नहीं थी, इसका मतलब कंपनी इस बाइक के साथ एबीएस ऑप्शनल तौर पर उपलब्ध कराएगी।

    बजाज पल्सर सीएस400 एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पाई कैमरे में कैद हुई है। बताया जा रहा है कि केटीएम ड्यूक 390 पर आधारित इस बाइक को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कुछ दिनों पहले भी इस बाइक की कुछ स्पाई तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान कैद की गई थीं।
     
    bajaj pulsar cs400 827x510


    कुल मिलकार, कंपनी ने इस बाइक के प्रोडक्शन मॉडल को ठीक वैसा ही रखा है जैसा हमने 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान इस बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल को देखा था। इस बाइक में गियर इंडिकेटर के साथ स्पीडोमीटर लगा है जो बाइक के फ्यूल टैंक पर लगाया गया है। ये फीचर ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है। बाइक की हेडलैंप में एलईडी स्ट्रिप, एलईडी टेललैंप भी लगाया गया है।


    बाइक में 373.2 सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 40 बीएचपी का पावर और 32Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
     
    bajaj pulsar cs400 827x510


    लॉन्च के बाद बजाज पल्सर सीएस400 अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर बन जाएगी। माना जा रहा है कि इस बाइक को जुलाई या सिंतबर के महीनें में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 2 लाख रुपये के अंदर होगी।

    फोटो साभार: MotorBeam.com

     
    Calendar-icon

    Last Updated on June 7, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल