बजाज पल्सर वीएस400 अब 'क्राटोस 400' के नाम से जानी जाएगी

बजाज ऑटो की जल्द लॉन्च होने वाली स्पोर्ट्स क्रूज़र बाइक 'पल्सर 400' को अब 'क्राटोस 400' के नाम से जाना जाएगा।
हाइलाइट्स
- बजाज क्राटोस 400 को नवंबर में लॉन्च किया जाएगा
- बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड से होगा
- बाइक में 373.2 सीसी का इंजन लगा होगा
बजाज ऑटो की जल्द लॉन्च होने वाली स्पोर्ट्स क्रूज़र बाइक 'पल्सर 400' को अब 'क्राटोस 400' के नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने इस बाइक को 'पल्सर वीएस 400' के बदले 'क्राटोस 400' के नाम से उतारने का फैसला किया है। इस बाइक को नवंबर में लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि, कंपनी का ये फैसला काफी चौंकाने वाला है क्योंकि बजाज ने इस बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल को पल्सर 400 के नाम से ही पेश किया था। क्राटोस एक ग्रीक शब्द है जिसका मतलब शक्ति के देवता से जुड़ा है।
बजाज क्राटोस 400 में 373.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 35 बीएचपी का पावर देगा। इस बाइक को कंपनी के ट्रेडमार्क ट्रिपल-स्पार्क टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डुअल-चैनल एबीएस (ऑप्शनल) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बजाज क्राटोस 400 का मुकाबला क्रूज़र सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड से होगा। बाइक की अनुमानित कीमत 1.60 लाख रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
बजाज क्राटोस 400 के अलावा कंपनी पल्सर रेंज के 150, 180 और 220 बाइक के अपडेटेड मॉडल को भी 2017 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
हालांकि, कंपनी का ये फैसला काफी चौंकाने वाला है क्योंकि बजाज ने इस बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल को पल्सर 400 के नाम से ही पेश किया था। क्राटोस एक ग्रीक शब्द है जिसका मतलब शक्ति के देवता से जुड़ा है।
बजाज क्राटोस 400 में 373.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 35 बीएचपी का पावर देगा। इस बाइक को कंपनी के ट्रेडमार्क ट्रिपल-स्पार्क टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डुअल-चैनल एबीएस (ऑप्शनल) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बजाज क्राटोस 400 का मुकाबला क्रूज़र सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड से होगा। बाइक की अनुमानित कीमत 1.60 लाख रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
बजाज क्राटोस 400 के अलावा कंपनी पल्सर रेंज के 150, 180 और 220 बाइक के अपडेटेड मॉडल को भी 2017 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Last Updated on September 27, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.