बजाज क्यूट क्वाड्रिसाइकल महाराष्ट्र में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 2.48 लाख
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने अपनी पहली क्वाड्रिसाइकल बजाज क्यूट को महाराष्ट्र में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है जिसकी महाराष्ट्र में एक्सशोरूम कीमत 2.48 लाख रुपए है. बजाज ऑटो क्यूट का उत्पादन थोड़े समय से निर्यात करने के लिए करती आ रही है और अब इसे भारत में कई पड़ावों में लॉन्च किया जाएगा. बजाज क्यूट भारत में भी पहली क्वाड्रिसाइकल है जिसे पेट्रोल और CNG विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है और इसके CNG वेरिएंट की महाराष्ट्र में एक्सशोरूम कीमत 2.78 लाख रुपए है. नई बजाज क्यूज क्वाड्रिसाइकल थ्री-व्हीलर रिक्शा और फोर-व्हीलर के बीच की जगह को भरती है और संभवतः कई लोग इन दोनों ही जगह इसे इस्तेमाल के लिए चुनेंगे.
बजाज क्यूट का केबिन काफी साधारण है
नई बजाज क्यूट का आकार ऑटो रिक्शा से थोड़ा बड़ा होगा और भले ही यह कार से छोटी हो, लेकिन कार वाले फीचर्स के साथ आती है जिसमें डुअल हैडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट्स, मजबूत बंपर, सिंगल वाइपर और 12-इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं. बजाज क्यूट का केबिन काफी साधारण है और इसमें तीन वयस्कों के बैठने की पर्याप्त जगह है. डैशबोर्ड पर ऐनेलॉग स्पीडोमीटर और सिलैक्टेड गियर दिया गया है.
इसमें तीन वयस्कों के बैठने की पर्याप्त जगह है
बजाज ऑटो ने क्यूट में 216cc का सिंगल-सिलेंडर, ट्विन-स्पार्क इंजन लगाया है जो मोनोफ्यूल वर्जन के रूप में मिलता है, मतलब कि आप इसे पेट्रोल, CNG या दोनों विकल्पों में चुन सकते हैं. इसका पेट्रोल इंजन 13 bhp पावर और 18.9 Nm टॉर्क जनरेट करता है, वहीं बजाज क्यूट का CNG वेरिएंट 10 bhp पावर और 16 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने दोनों ही इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.
ये भी पढ़ें : बजाज पल्सर 180 का उत्पादन भारत में हुआ बंद, जानें किस बाइक ने ली इसकी जगह
बजाज ऑटो ने क्यूट में 216cc का सिंगल-सिलेंडर, ट्विन-स्पार्क इंजन लगाया है
राजस्थान, केरल, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बाद महाराष्ट्र पांचवा राज्य है जहां बजाज क्यूट क्वाड्रिसाइकल लॉन्च की गई है, उपरोक्त राज्यों में पहले से यह बेची जा रही है. दिल्ली में बजाज क्यूट की एक्सशोरूम कीमत 2.63 लाख रुपए है और इसके CNG वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 2.83 लाख रुपए है. बजाज की इस क्वाड्रिसाइकल को रिक्शा या ऑटो से काफी बेहतर माना जाएगा, लेकिन कीमत के हिसाब से देखें तो इस बजट में एक कार आ जाती है जिसमें सुरक्षा और आराम दोनों ही बेहतर होता है. बहरहाल, यह मालवाहक के रूप में काम करने के लिए भी उपयुक्त है और संकरी गलियों में इसे चलाया जा सकता है.