ये हैं 2 लाख रुपये तक की बेस्ट 7 बाइक, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

अगर आप एक ऐसी बाइक लेना चाहते हैं जो स्टालिश और पावरफुल तो हो ही साथ ही साथ आपको इसके लिए ज्यादा खर्च भी ना करना पड़े तो 2 लाख रुपये तक की बजट में कई ऐसी बाइक्स हैं जो आपको पसंद आ सकती है।
हाइलाइट्स
अगर आप एक ऐसी बाइक लेना चाहते हैं जो स्टालिश और पावरफुल तो हो ही साथ ही साथ आपको इसके लिए ज्यादा खर्च भी ना करना पड़े तो 2 लाख रुपये तक की बजट में कई ऐसी बाइक्स हैं जो आपको पसंद आ सकती है। इन बाइक्स को आप रोज़ाना राइड और टूअरिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको बताते हैं 2 लाख रुपये तक की 7 बेस्ट बाइक के बारे में।
1. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
कीमत: 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
2. केटीएम आरसी 200
केटीएम आरसी 200 एक बजट वाली फुल-फेयर्ड सुपरस्पोर्ट बाइक है। इस बाइक में 200सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। बाइक की परफॉर्मेंस प्रभावित करती है। बाइक के 6-स्पीड ट्रांसमिशन का रेशियो काफी छोटा है जिसकी वजह से ट्रैफिक में भी गियर बदलने में कोई परेशानी नहीं होती। सिटी राइड के लिहाज़ से ये बाइक काफी अच्छी है। इस बाइक को इसके लुक के लिए भी काफी पसंद किया जाता है।
कीमत: 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
3. होंडा सीबीआर250आर
कीमत: 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
4. बजाज पल्सर आरएस 200
बजाज पल्सर आरएस 200 ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। इस बाइक को इसके परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। बाइक को केटीएम ड्यूक 200 की तर्ज पर तैयार किया गया है। बाइक का इंजन 24.4 बीएचपी का पावर और 18.6Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक को हाई-स्पीड क्रूज़िंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बाइक में प्रोजेक्टर हेडलैंप और आकर्षक ग्राफिक्स लगाए गए हैं।
कीमत: 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
5. महिंद्रा मोजो
कीमत: 1.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
6. रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500
इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड के एक और बाइक ने जगह बनाई है। रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 में 499सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 27.2 बीएचपी का पावर और 41.3Nm का टॉर्क देता है। ये बाइक क्रूजिंग के लिए काफी पंसद की जाती है। इस बाइक का कर्ब वेट 195 किलोग्राम है।
कीमत: 1.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
7. रॉयल एनफील्ड हिमालयन
इस लिस्ट में हिमालयन रॉयल एनफील्ड की तीसरी बाइक है। इस बाइक को एडवेंचर और टुअरिंग के हिसाब से ही तैयार किया गया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन दिखने में उतनी स्टाइलिश नहीं लगती लेकिन, इस बाइक को कहीं भी ले जाया जा सकता है। इस बाइक में 411सीसी इंजन लगा है जो 24.4 बीएचपी का पावर और 32Nm का टॉर्क देता है। बाइक में लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए हाई ग्राउंड क्लियरेंस और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है। पथरीली सड़कों में भी ये बाइक काफी आसानी से चली जाती है।
कीमत: 1.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
1. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

(रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 राइड क्वालिटी और माइलेज के लिए जानी जाती है)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है मशहूर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को 60 के दशक की स्टाइलिंग दी गई है जो इसको रॉयल एनफील्ड की दूसरी 350सीसी बाइक से अलग करता है। बाइक में नया फेंडर, नया टेललाइट सेक्शन, ऑप्शनल अपस्वेप्ट एग्जहॉस्ट और स्प्लिट सीट लगाया गया है। इस बाइक में 346सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 19.8 बीएचपी का पावर और 28Nm का टॉर्क देता है। बाइक की राइड क्वालिटी और बेहतर माइलेज के लिए इसे काफी पसंद किया जाता है।
कीमत: 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
2. केटीएम आरसी 200

(केटीएम आरसी 200 का डिजाइन युवाओं को काफी पसंद है)
केटीएम आरसी 200 एक बजट वाली फुल-फेयर्ड सुपरस्पोर्ट बाइक है। इस बाइक में 200सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। बाइक की परफॉर्मेंस प्रभावित करती है। बाइक के 6-स्पीड ट्रांसमिशन का रेशियो काफी छोटा है जिसकी वजह से ट्रैफिक में भी गियर बदलने में कोई परेशानी नहीं होती। सिटी राइड के लिहाज़ से ये बाइक काफी अच्छी है। इस बाइक को इसके लुक के लिए भी काफी पसंद किया जाता है।
कीमत: 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
3. होंडा सीबीआर250आर

(होंडा सीबीआर250आर अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है)
होंडा सीबीआर250आर 250सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक में से एक है। इस बाइक का डिजाइन और राइडिंग पोजिशन काफी प्रभावित करता है। ये एक फुल-फेयर्ड बाइक है जिसे डेली-कम्यूटिंग के अलावा टुअरिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। होंडा सीबीआर250आर भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टुअरिंग बाइक्स में से एक है। इस बाइक में 250सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन लगा है जो 26 बीएचपी का पावर और 22.9Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन का परफॉर्मेंस शानदार है। ये बाइक एबीएस और नॉन-एबीएस दोनों ही वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कीमत: 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
4. बजाज पल्सर आरएस 200

(बजाज पल्सर आरएस 200 की पहचान इसकी परफॉर्मेंस है)
कीमत: 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
5. महिंद्रा मोजो

(महिंद्रा ने हाल ही में मोजो को एक नए रंग में उतारा है)
इस लिस्ट में महिंद्रा मोजो एक ऐसी बाइक है जिसमें स्पोर्टी बाइक और टुअरिंग बाइक दोनों की खूबी है। बाइक में लगा ट्विन एग्जहॉस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। महिंद्रा मोजो में 295सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 26 बीएचपी का पावर और 30Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन काफी स्मूथ है और क्रूजिंग के लिहाज़ से भी काफी आरामदायक है।
कीमत: 1.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
6. रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500

(रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 को पावरफुल इंजन के लिए जाना जाता है)
कीमत: 1.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
7. रॉयल एनफील्ड हिमालयन

(रॉयल एनफील्ड हिमालयन को खास एडवेंचर टुअरिंग के लिए बनाया गया है)
इस लिस्ट में हिमालयन रॉयल एनफील्ड की तीसरी बाइक है। इस बाइक को एडवेंचर और टुअरिंग के हिसाब से ही तैयार किया गया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन दिखने में उतनी स्टाइलिश नहीं लगती लेकिन, इस बाइक को कहीं भी ले जाया जा सकता है। इस बाइक में 411सीसी इंजन लगा है जो 24.4 बीएचपी का पावर और 32Nm का टॉर्क देता है। बाइक में लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए हाई ग्राउंड क्लियरेंस और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है। पथरीली सड़कों में भी ये बाइक काफी आसानी से चली जाती है।
कीमत: 1.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Last Updated on November 26, 2016
# रॉयल एनफील्ड क्लासिक# रॉयल एनफील्ड हिमालयन# रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500# महिंद्रा मोजो# केटीएम आरसी 200# होंडा सीबीआर250आर# Bikes
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.