जानिए क्या है बीएस-3, बैन से ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले
देशभर में प्रदूषण की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाकर सबको हैरान कर दिया. जी हां, अब 1 अप्रैल 2017 यानी कल से ऑटो निर्माता कंपनियां बीएस-3 गाड़ियां नहीं बेच पाएंगी. इससे वाहन निर्माता कंपनियों को बड़ा झटका लगा है. कंपनियों के स्टॉक में करीब 8.2 लाख गाडियां हैं. कोर्ट ने कहा कि कंपनियों को पता था कि 1 अप्रैल 2017 से BS 4 गाडियां ही बेची जा सकेंगी. इसके बावजूद कंपनियों ने स्टाक खत्म नहीं किया.
हाइलाइट्स
- बीएस का अर्थ है भारत स्टेज
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बीएस मानक तय करता है
- हीरो, सुजुकी दे रही हैं वाहनों पर 22,000 रुपए तक की छूट
देशभर में प्रदूषण की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाकर सबको हैरान कर दिया. जी हां, अब 1 अप्रैल 2017 यानी कल से ऑटो निर्माता कंपनियां बीएस-3 गाड़ियां नहीं बेच पाएंगी. इससे वाहन निर्माता कंपनियों को बड़ा झटका लगा है. कंपनियों के स्टॉक में करीब 8.2 लाख गाडियां हैं. कोर्ट ने कहा कि कंपनियों को पता था कि 1 अप्रैल 2017 से BS 4 गाडियां ही बेची जा सकेंगी. इसके बावजूद कंपनियों ने स्टाक खत्म नहीं किया. सुपर बाइक्स खरीदने का है अच्छा मौका, अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला सीधे-सीधे आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ा है और ऐसे मामले में हम कंपनियों के फायदे के लिए लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाल सकते. कोर्ट ने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा अहम है और यह बात गौर करने लायक है कि ये गाड़ियां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला सीधे-सीधे आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ा है और ऐसे मामले में हम कंपनियों के फायदे के लिए लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाल सकते. कोर्ट ने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा अहम है और यह बात गौर करने लायक है कि ये गाड़ियां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं.
आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर बीएस-3 मानक है क्या (BS3 Meaning In Hindi)
बीएस का अर्थ है भारत स्टेज. इससे इस बात का पता चलता है कि आपका वाहन कितना प्रदूषण फैला रहा है. बीएस के जरिए ही भारत सरकार गाड़ियों के इंजन से निकलने वाले धुएं से होने वाले प्रदूषण को जांचती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बीएस मानक तय करता है. ध्यान रहे, भारत में चलने वाली गाड़ी के लिए बीएस का मानक बेहद जरूरी है. ये मानक हर देश के लिए अलग- अलग होते हैं. बीएस के साथ आपको 1 नंबर दिया जाता है यही नंबर आपके वाहन से निकलने वाले धुएं की गंभीरता को दर्शाता है. आपका बीएस मानक नंबर जितना ज्यादा बढ़ा होगा उतना ही कम प्रदुषण फैलाएगा.BS-3 Ban क्या हुआ असर?
कोर्ट के इस फैसले के बाद कंपनियों में बीएस 3 वाहनों का स्टॉक खत्म करने की होड़ मच गई है. इसके लिए कंपनियां भारी छूट दे रही हैं. बीएस 3 मानक वाली गाडि़यां बंद होते ही ग्राहकों की चांदी हो गई. हीरो, सुजुकी ने तो अपने वाहनों पर 22,000 रुपए तक की छूट दे डाली है.Last Updated on March 31, 2017
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.