BS6 हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट 750, स्ट्रीट रॉड की कीमतों में Rs. 77,000 तक कटौती

हाइलाइट्स
हार्ली-डेविडसन ने भारत में अपनी मोटरसाइकिल की कीमत घटाई है जिसमें स्ट्रीट 750 मोटरसाइकिल के कई मॉडल्स शामिल हैं. कंपनी ने BS6 इंजन वाली स्ट्रीट 750 की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 5.34 लाख रखी थी जो अब घटाकर रु 4.69 लाख कर दी गई है. हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट 750 भारत में कंपनी का सबसे किफायती मॉडल है और ये कंपनी का सबसे ज़्यादा बिकने वाला मॉडल भी है. स्ट्रीट 750 विविड ब्लैक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 4.69 लाख रखी गई है, लेकिन अगर आप मोटरसाइकिल को सिंगल कलर या दो-टोन कलर में खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 4 लाख 81 हज़ार रुपए कीमत अदा करनी होगी.
BS6 इंजन वाली स्ट्रीट 750 की कीमत घटाकर रु 4.69 लाख कर दी गई हैइसी की तर्ज़ पर हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट रॉड की कीमत में भी 77,000 रुपए तक की कटौती कंपनी ने की है. विविड ब्लैक में स्ट्रीट रॉड की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत अब रु 5.99 लाख कर दी गई है जो पहले रु 6.55 लाख थी, वहीं अगर आपको ये मोटरसाइकिल सिंगल या टू-टोन कलर में खरीदनी है तो आपको इसके लिए रु 6.10 लाख चुकानी होगी जो रु 6.67 लाख से रु 6.87 लाख तक है. हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट रॉड के डुअल-टोन रंगों में सबसे बड़ी 77,000 रुपए की छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें : एक्सकलुसिव: जल्द होगी बेहद लोकप्रिय येज़्दी ब्रांड की वापसी
हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट 750 रेन्ज के साथ 749सीसी का लिक्विड-कूल्ड, वी-ट्विन रेवल्यूशन एक्स इंजन दिया गया है जो 3,750 आरपीएम पर 60 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट 750 के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो पिछले मॉडल के समान ही है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक सस्पेंशन उपलब्ध कराए गए हैं. ब्रेकिंग के मामले में भी बाइक काफी दमदार है जिसके साथ दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स और डुअल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.











































