carandbike logo

BS6 पिआजिओ वेस्पा नौटे 125 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 91,492

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 Piaggio Vespa Notte 125 Launched
पिआजिओ इंडिया ने BS6 मानकों वाली वेस्पा नौटे 125 भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी पुणे में एक्सशोरूम कीमत 91,492 रुपए रखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 1, 2020

हाइलाइट्स

    पिआजिओ इंडिया ने BS6 मानकों वाली वेस्पा नौटे 125 भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी पुणे में एक्सशोरूम कीमत 91,492 रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत का खुलासा डिजिटल पेमेंट और ई-कॉमर्स ऐप पेटीएम पर किया है. पिआजिओ की इस स्कूटर के BS4 मॉडल की कीमत 72,030 रखी गई थी और BS6 मानकों में तबदील होने के बाद दाम में 19,462 रुपए का इज़ाफा हुआ है. कीमत में हुई ये बढ़ोतरी वेस्पा और एप्रिलिया स्कूटर्स के समान ही देखने को मिली है. पिछले महीने की शुरुआत में पिआजिओ ने खामोशी से वेस्पा SXL 149 और वेस्पा VXL 149 के BS6 वर्ज़न को भारत में लॉन्च किया है. वेस्पा SXL 149 और वेस्पा VXL 149 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 1,26,650 रुपए और 1,22,664 रुपए रखी गई है.

    jeom4e2कंपनी ने कीमत का खुलासा डिजिटल पेमेंट और ई-कॉमर्स ऐप पेटीएम पर किया है

    पिआजिओ इंडिया ने वेस्पा नौटे में पहले जैसा 125सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है जो बाकी वेस्पा 125 स्कूटर्स में लगा हुआ है. ये तीन-वाल्व वाला फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन है जो 7,500 आरपीएम पर 9.78 बीएचपी पावर और 5,500 आरपीएम पर 9.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. BS4 इंजन से तुलना करें तो स्कूटर का अपडेटेड इंजन थोड़ कम दमदार है, क्योंकि BS4 मॉडल में लगा इंजन 10 बीएचपी पावर और 10.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता था. कंपनी ने इस स्कूटर के साथ सीवीटी गियरबॉक्स उपलब्ध कराया है.

    ये भी पढ़ें : BS6 वेस्पा SXL 149 और वेस्पा VXL 149 स्कूटर्स भारत में लॉन्च

    7h0kot74वेस्पा नौटे में पहले जैसा 125सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है

    BS6 पिआजिओ वेस्पा नौटे 125 के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में सिंगल शॉक सस्पेंशन लगाया गया है. स्कूटर के अगले व्हील में जहां 149एमएम का ड्रम ब्रेक लगा है, वहीं इसके पिछले व्हील को 140एमएम ड्रम ब्रेक से लैस किया गया है. कंपनी ने डिस्क ब्रेक का विकल्प इस स्कूटर में नहीं दिया है, हालांकि सामान्य तौर पर इसके साथ कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. वेस्पा नौटे 125 को सिर्फ वेस्पा/एप्रिलिया डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा, इसके अलावा कंपनी के मल्टी-ब्रांड मोटोप्लैक्स स्टोर्स द्वारा भी इसकी बिक्री की जाएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल