BS6 TVS XL100 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 43,889
हाइलाइट्स
TVS मोटर कंपनी ने BS6 इंजन वाली XL100 मोपेड जिसकी शुरुआती कीमत 43,889 रुपए रखी गई है. TVS XL100 BS6 में 99.7सीसी का फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन लगाया गया है जो 6,000 आरपीएम पर 4.3 बीएचपी पावर और 3,500 आरपीएम पर 6.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. BS4 मॉडल से तुलना करें तो नए मॉडल में लगा इंजन थोड़ा कम दमदार है, लेकिन BS6 मॉडल इंधन के मामले में 15% ज़्यादा किफायती है. ये मोपेड तीन वेरिएंट्स - हेवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट, हेवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट स्पेशल एडिशन और टॉप मॉडल कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट में उपलब्ध कराई गई है.
पिछले मॉडल की तुलना में नई TVS XL100 की कीमत में लगभग 3,500 रुपए का इज़ाफा हुआ है. वेरिएंट्स की बात करें तो हेवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 43,889 रुपए है, वहीं इसके हेवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट एसई की कीमत 43,994 रुपए है, मोपेड के टॉप मॉडल कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट की कीमत 44,614 रुपए रखी गई है. स्टाइल और डिज़ाइन की बात करें तो नई मोपेड कुल मिलाकर पिछले मॉडल के समान ही रखी गई है लेकिन पिछले मॉडल के मुकाबले इसका वज़न 1.5 किग्रा बढ़ गया है. अब नई XL100 की वज़न 84 किग्रा से बढ़कर 85.5 किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें : TVS ने किया BS6 मॉडल जूपिटर की जानकारी का खुलासा, भारत में लॉन्च जल्द
TVS मोटर कंपनी का कहना है कि TVS XL100 BS6 बेहतर पिकअप के साथ बाज़ार में आई है जिसे ऑनबोर्ड डायगनॉस्टिक इंडिकेटर मिला है जो इंजन की जानकारी देने वाला लैंप है, इसके अलावा ऐनेलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल के नज़दीक टैल-टेल लाइट्स दिए गए हैं. TVS ने XL100 के साथ 2018 में पहली बार इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर दिया था जो नई स्कूटर में भी मिला है, इसके साथ ही मोपेड में मोबाइल के लिए USB चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है.