carandbike logo

मारुति से टाटा तक कार कंपनियों पर दिखा पॉजिटिव GST इफैक्ट, जुलाई में बढ़ी कारों की सेल

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales July 2017 Maruti Toyota Hyundai Tata Ford Registers Sales Growth Year On Year
GST लागू होने के एक महीने बाद ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ग्रोथ देखी गई है. लगभग सभी बड़ी कार कंपनियों ने कारों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है. टाटा से मारुति और ह्यूंडई से टोयोटा और फोर्ड तक सभी ने GST का भरपूर फायदा ग्राहकों को पहुंचाया जिससे ये बिक्री बढ़ी है. कौर सी कंपनी ने की कितनी ग्रोथ?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 1, 2017

हाइलाइट्स

  • ह्यूंडई ने साल 2016-17 में कारों की बिक्री में 4.4 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज
  • मारुति युटिलिटी व्हीकल की सेल में 48 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है
  • जुलाई 2016 की तुलना में टोयोटा ने जुलाई 2017 में 43 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की
1 जुलाई 2017 से लागू हुए गुड्स एंड सर्विस टैक्स GST का पॉजिटिव इफैक्ट भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर दिखने लगा है. मारुति सुज़ुकी से टाटा और ह्यूंडई से टोयोटा और फोर्ड तक, लगभग सभी बड़ी कार निर्माता कंपनियों की बिक्री में बंपर बढ़त देखने को मिली है. सिर्फ जुलाई 2017 में मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने 1,65,346 कारें बेचकर 20.6 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. इसमें 1,54,001 कारें भारत में और 11,345 कारें विदेशों में बेची हैं. पिछले साल से तुलना करें तो जुलाई 2016 में कंपनी ने कुल 1,37,116 कारें बेचीं थीं.
 
maruti suzuki baleno 650
जुलाई 2016 से तुलना करें तो जुलाई 2017 में मारुति ने 63,116 बलेनो बेचीं

 
ये हैं मारुति सुज़ुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

कंपनी की कॉम्पैक्ट सैगमेंट की कारें लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. मारुति की इग्निस और डिज़ायर भी काफी पसंद की जा रहा है और बलेनो अब भी मार्केट पर कब्जा जमाए बैठी है. जुलाई 2016 से तुलना करें तो जुलाई 2017 में मारुति ने 63,116 बलेनो बेचीं जो 25.3 प्रतिशत की बढ़त पर इस कार को पहुंचाता है. छोटी कारों की बात करें तो कंपनी ने इस सैगमेंट में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. अल्टो और वैगन आर ने भी 2016 की तुलना में इस साल 20.7 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है और 42,310 यूनिट बिकी हैं.
 
toyota innova crysta touring sport
कंपनी ने इस साल जुलाई में इनावो क्रिस्टा एमपीवी 9,300 यूनिट बेची हैं

 
टोयोटा की सेल में भी 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी

टोयोटा किरलोसकर मोटर ने भी अपनी डोमैस्टिक सेल में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. जुलाई 2017 में टोयोटा ने 17,750 कारें बेचीं, यह आंकड़ा जुलाई 2016 में 12,404 था. कंपनी ने इस साल जुलाई में इनावो क्रिस्टा एमपीवी 9,300 यूनिट बेची हैं, वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,400 यूनिट बिकी हैं. जहां पिछले साल जुलाई में टोयोटा इटिऑस सीरीज़ की 1,344 कारें बिकी थीं, वहीं इस साल जुलाई में इसकी 1,723 यूनिट बेचकर कंपनी ने इस कार पर 28.19 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है.
 
tata hexa performance
जुलाई 2016 की तुलना में इस साल 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है

 
7 प्रतिशत बढ़ी टाटा मोटर्स की ग्रोथ

टाटा मोटर्स के पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल जुलाई 2016 की तुलना में इस साल 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 43,160 वाहन बेचे थे, वहीं इस साल जुलाई में 46,216 व्हीकल बेचे गए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी ने 14,933 पैसेंजर व्हीकल पर भी 10 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. इसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें टाटा टिगोर और टाटा टिआगो हैं. टाटा हैक्सा की डिमांड बढ़ जाने से कंपनी के एसयूवी सैगमेंट की सेल में भी 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
 
hyundai i20 turbo edition
ह्यूंडई ने साल 2016-17 में कारों की बिक्री में 4.4 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है

 
ह्यूंडई ने भी दर्ज की 14.5 प्रतिशत की ग्रोथ

ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने जुलाई 2017 में 43,007 यूनिट बेची हैं. कंपनी की इस महीने की ग्रोथ 14.5 प्रतिशत है, वहीं सालाना ग्रोथ की बात करें तो कंपनी ने 4.4 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में ग्रैंड आई10, एलीट आई20, क्रेटा शामिल हैं. GST के बाद सस्ती हुई कारों से लगभग सभी कंपनियों की बिक्री में बढ़ेतरी दर्ज हुई है.
 
2017 ford ecosport platinum
फोर्ड ने भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा कारें बेचीं

 
फोर्ड ने भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा कारें बेचीं

फोर्ड इंडिया ने पिछले साल जुलाई में 17,742 यूनिट बेचने का आंकड़ा छुआ था, इस साल वो ग्राफ बढ़कर 26,075 यूनिट पर पहुंच गया है. फोर्ड इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग महरोत्रा ने बताया कि “GST के अलावा भी फोर्ड ने इंडस्ट्री में अच्छी ग्रोथ ही है और यह सेल में बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी. मेरा मानना है कि GST के साथ अच्छा मॉनसून, उचित फायनेंस दर और ग्राहकों की बढ़ती संख्या निश्चित की इंडस्ट्री के लिए अच्छे संकेत लेकर आएंगे.”
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल