carandbike logo

carandbike Awards 2021: हीरो एक्सट्रीम 160 आर को मिला व्यूवर्स च्वॉइस मोटरसाइकिल ऑफ दि ईयर का ख़िताब

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
carandbike Awards 2021: Hero Xtreme 160R Wins Viewers' Choice Motorcycle Of The Year
इस साल हीरो Xtreme 160R को अवार्ड जीतने के लिए Honda H'Ness CB 350, KTM 390 एडवेंचर और Honda Hornet 2.0 का सामना करना पड़ा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 22, 2021

हाइलाइट्स

    हीरो Xtreme 160R ने लोकप्रिय 2021 CNB व्यूवर्स चॉइस मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीत लिया है. प्रीमियम 160 सीसी मोटरसाइकिल को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, और यह 160 सीसी सेगमेंट में हीरो की पहली बाइक है. इस अवॉर्ड के लिए Hero Xtreme 160R को Honda H'Ness CB 350, KTM 390 एडवेंचर और Honda Hornet 2.0 से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, इस साल, मोटरसाइकिल ने 2021 प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर पुरस्कार भी जीता.

    acnatd28

    हाल ही में बाइक का एक 100 मिलियन एडिशन भी लॉन्च किया गया है.

    बाइक में 160 cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें हीरो की XSens टेक्नोलॉजी और प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक भी मिलती है. मोटर को 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 14 एनएम पीक टॉर्क बनाने करने के लिए तैयार किया गया है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है. दोपहिया वाहन निर्माता ने 4.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का दावा किया है. इसका वजन 138.8 किलोग्राम है, जो इसे सेगमेंट में एक हल्का मॉडल बनाता है.

    यह भी पढ़ें: carandbike Awards 2021: हीरो एक्सट्रीम 160R बनी प्रिमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल

    Xtreme 160R मोटरसाइकिल दो वेरिएंट में आती है - फ्रंट डिस्क और डुअल डिस्क. जबकि पहले की कीमत रु 1.04 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, डुअल डिस्क की कीमत रु 1.07 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. कंपनी ने हाल ही में भारत में रु 1.08 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर Xtreme 160R 100 मिलियन एडिशन भी लॉन्च किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल