लॉन्च से पहले नई हीरो एक्सट्रीम 160R का कॉम्बैट एडिशन हुआ लीक

एक डीलर इवेंट में प्रदर्शित एक्सट्रीम 160आर 4वी में फिर से डिजाइन की गई हेडलाइट, नए इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और अन्य खूबियां हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 24, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मोटरसाइकिल में नए अपडेट में नई हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं
  • मैकेनिकल्स में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है
  • त्योहारी सीज़न में लॉन्च होने की संभावना है

ऐसा लगता है कि हीरो एक्सट्रीम 160R 4V, कॉम्बैट एडिशन वाली अगली हीरो मोटरसाइकिल होगी, और इस मॉडल का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. 160R कॉम्बैट एडिशन को कई अन्य हीरो मॉडलों के साथ पेश किया गया था, जिससे पता चलता है कि यह वीडियो किसी डीलर इवेंट का हो सकता है.

 

यह भी पढ़ें: GST 2.0 लागू होने बाद 22 सितंबर से हीरो स्कूटर, मोटरसाइकिलों की कीमतों में होगी रु.16,000 तक की कटौती

Hero Xtreme 160 R Combat Edition spied 1

दिखने की बात करें तो, एक्सट्रीम 160R कॉम्बैट एडिशन में पहले आए ज़ूम 110 और करिज़्मा कॉम्बैट एडिशन जैसा ही मैट ग्रे कलर स्कीम है, जिसे पीले रंग के कंट्रास्टिंग ग्राफ़िक्स से और भी बेहतर बनाया गया है. स्टैंडर्ड 160R से अलग दिखने वाले अन्य फीचर्स में नया हेडलैंप शामिल है - जो 250R के यूनिट जैसा है, जिसमें 'H' पैटर्न वाला DRL और प्रोजेक्टर एलिमेंट, और एक नया रंगीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है.

Hero Xtreme 160 R Combat Edition spied 2

स्विचगियर भी अपडेटेड लग रहा है, हालाँकि हमें किसी भी फीचर अपडेट की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है. हालांकि, यह देखना बाकी है कि क्या ये फीचर अपडेट बाकी एक्सट्रीम 160R सीरीज़ में भी दिए जाएँगे या कॉम्बैट एडिशन तक ही सीमित रहेंगे.

 

मैकेनिकली रूप से, उम्मीद है कि हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी में कोई बदलाव नहीं करेगी, इसमें वही 163 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन होगा जो 16.6 बीएचपी और 14.6 एनएम टॉर्क पैदा करता है तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा.

 

फोटो आभार

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय हीरो मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें