कोरोना लॉकडाउनः महिंद्रा लॉजिस्टिक ने किया मुफ्त इमरजेंसी कैब सेवा अलाइट का विस्तार
हाइलाइट्स
महिंद्रा लॉजिस्टिक मोबिलिटी अलाइट ने अपनी आपातकालीन कैब सुविधा को भारत के 7 नए शहरों में बढ़ा दिया है जिसमें लॉकडाउन के समय इन्हें उपयोग में लाया जा सके. अलाइट ये सुविधा मुफ्त में देगी जिसमें सीनियर सिटिज़न, दिव्यांग जन, गर्भवती महिलाओं और बाकी अक्षम लोगों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जो इस लॉकडाउन में टैक्सी सुविधा प्राप्त नहीं कर पा रहे. उपरोक्त सभी लोग ज़रूरी काम करने में इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें बैंक से जुड़ा काम, पोस्ट ऑफिस, मेडिकल विज़िट और कई ऐसे काम शामिल हैं. अलाइट ने ये सुविधा सबसे पहले हैदराबाद में शुरू की थी जिसके बाद लॉकडाउन में फंसे लोगों तक ज़्यादा से ज़्यादा मदद पहुंचाने के लिए इसे दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, पुणे और मुंबई में भी शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : वेंटिलेटर, फेस शील्ड के बाद अब महिंद्रा ने बनाया हेंड सेनिटाइज़र
इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए अलाइट के हैल्पलाइन नंबर पर कॉल करके वाहन बुलाया जा सकता है. आप स्थानीय पुलिस से संपर्क करके भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. याद रखिएगा के ये सुविधा उनके लिए है जिसे इसकी बहुत ज़्यादा आवश्यक्ता है. जहां राज्य और केंद्र सरकार शहरों में सीमित मात्रा में बसों और तीन-पहिया वाहन की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं, वहीं हर कोने तक इनका पहुंच पाना संभव नहीं है. चूंकि लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया है, ऐसे में जो लोग बाहर जाने का प्लान आगे बढ़ा रहे हैं उन्हें और ज़्यादा मोहलत मिल गई है.
ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस महामारी: हीरो मोटोकॉर्प ने 60 मोबाइल एम्बुलेंस बनाईं
महिंद्रा अलाइट उपरोक्त लोगों के अलावा डॉक्टरों, नर्सों और अनिवार्य सुविधा प्रदान करने वाले लोगों को भी मुफ्त में ये सुविधा मुहैया कराएगी. कंपनी इस विषम परिस्थिति में नॉर्थ और वेस्ट ज़ोन के मुंबई पुलिस कमिश्नर के साथ बहुत तत्परता के साथ काम कर रही है जिसमें शहर की सीमा में बने रहकर बांद्रा से दहिसर तक ये सुविधा उपलब्ध करा रही है. बता दें कि भारत के अन्य बड़े शहरों में भी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ये आपातकालीन सुविधा अलाइट जल्द शुरू करने वाली है.