carandbike logo

ऑटो बिक्री अगस्त 2021: अशोक लीलैंड ने दर्ज की 48 प्रतिशत सालाना वृद्धि

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
CV Sales August 2021: Ashok Leyland Registers 48 Per Cent Y-o-Y Growth
अगस्त 2021 में कुल 9,360 वाहनों की बिक्री करने वाली अशोक लीलैंड ने अगस्त 2020 में बेचे गए 6,325 वाहनों की तुलना में पिछले महीने 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 6, 2021

हाइलाइट्स

    घरेलू कमर्शल वाहन निर्माण, अशोक लीलैंड ने अगस्त 2021 के महीने के लिए बिक्री संख्या जारी की है, जिसके मुताबिक कंपनी ने कुल 9,360 वाहन बेचे हैं. पिछले साल इसी महीने के दौरान बेचे गए 6,325 वाहनों की तुलना में, वाहन निर्माता ने 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. वहीं, जुलाई 2021 की तुलना में, जब कंपनी की कुल बिक्री 8,650 यूनिट थी, अशोक लीलैंड ने अगस्त 2021 में महीने-दर-महीने 8.2 फीसदी की वृद्धि देखी है.

    be4g254o

    अशोक लीलैंड ने पिछले महीने कुल 960 वाहनों का निर्यात कर अच्छी वृद्धि देखी है.

     घरेलू बाजार में, अशोक लीलैंड की कुल बिक्री 8,400 इकाई रही, जो अगस्त 2020 में बेचे गए 5,824 वाहनों की तुलना में 44 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं, जुलाई 2021 में बेचे गए 8,129 वाहनों की तुलना में, अशोक लीलैंड ने 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी है.

    अशोक लीलैंड ने पिछले महीने कुल 960 वाहनों का निर्यात कर अच्छी वृद्धि देखी है. अगस्त 2020 में निर्यात की गई 501 इकाइयों की तुलना में यह 91.6 प्रतिशत की वृद्धि है. दूसरी ओर, जुलाई 2021 में निर्यात की गई 521 इकाइयों की तुलना में, वाहन निर्माता ने पिछले महीने 84 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है.

    यह भी पढ़ें: अशोक लीलैंड ने भारतीय वायु सेना को हल्के बुलेट प्रूफ वाहन सौंपे

    अशोक लीलैंड की ट्रक और बसों सहित मध्यम और भारी कमर्शल वाहनों की कुल बिक्री अगस्त 2021 में 4,632 इकाई रही. 2020 में इसी महीने के दौरान बेची गई 2,589 इकाइयों की तुलना में यह 79 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं हल्के कमर्शल वाहन सेगमेंट में, पिछले महीने अशोक लीलैंड ने 4,728 वाहन बेचकर पर 27 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी है. अगस्त 2020 में 3,736 इकाइयों की बिक्री हुई थी.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 6, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल