carandbike logo

Darwin ने बाज़ार में लॉन्च किए तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमतें Rs. 68,000 से शुरु

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Darwin launches three new electric scooters in India
जहां डार्विन D5 की कीमत ₹ 68,000 और डार्विन D7 की कीमत ₹ 73,000 है वहीं डार्विन D14 की कीमत ₹ 77,000 रखी गई है. यह सभी क़ीमत एक्स-शोरूम हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 25, 2021

हाइलाइट्स

    डार्विन ने देश में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर - D5, D7 और D14 को लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि इन तीनों स्कूटर्स को बनाने में जापानी तकनीक का उपयोग किया गया है. कंपनी ने इनके उत्पादन के लिए दिल्ली-एनसीआर में ₹ 450 करोड़ की लागत से एक प्लांट बनाया है. स्कूटर के लुक की बात करें तो इनमें बड़ी गोल हेडलाइट दी गई है और यह काफ़ी हद तक वेस्पा के जैसाे दिखते हैं.

    huct4pro

    कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक चार्ज में 70 से 120 km की रेंज देते हैं.  

    फीचर्स की बात करे तो इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कीलेस एंट्री, बड़ा एलसीडी डिस्प्ले, स्पीड कंट्रोल गियर, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, बैटरी स्वैपिंग, यूएसबी मोबाइल चार्जर पोर्ट, हजार्ड स्विच और हाई क्वॉलिटी सस्पेंशन मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक चार्ज में 70 से 120 km की रेंज देते हैं. DGPC ग्रुप के सीईओ डॉ राजा रॉय चौधरी ने कहा, “ग्लोबल ऑटो उद्योग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ रहा है और भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों ने गति पकड़नी शुरू कर दी है."

    यह भी पढ़ें: बाउंस इन्फिनिटी ने किया इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की तारीख का खुलासा

    कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को प्री-बुक किया जा सकता है. प्री-बुक करने के लिए ग्राहकों को D5 के लिए ₹ 491, D7 के लिए ₹ 590 और D14 के लिए ₹ 950 चुकाने होंगे. जहां डार्विन D5 की कीमत ₹ 68,000 और डार्विन D7 की कीमत ₹ 73,000 है वहीं डार्विन D14 की कीमत ₹ 77,000 रखी गई है. यह सभी क़ीमत एक्स-शोरूम हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 25, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल