डैट्सन की सभी कारों पर सितंबर 2020 में मिल रहा है Rs. 54,500 तक का डिस्काउंट

हाइलाइट्स
डैट्सन इंडिया त्योहारों के सीज़न में अपने सभी उत्पादों पर खास डिस्काउंट मुहैया करा रही है जो सितंबर 2020 में दिए जा रहे हैं. कार निर्माता ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट ऑफर्स जैसे कई लाभ दे रही है. ग्राहक डैट्सन लाइन-अप की रेडीगो, गो और गो प्लस पर कुल रु 54,500 तक लाभ उठा सकते हैं. डैट्सन इंडिया से सभी ऑफर्स 30 सितंबर 2020 तक उपलब्ध कराएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी ऑफर्स वेरिएंट पर निर्भर करेंगे और स्थान जहां से आप कार खरीदते हैं, उसका भी इसपर फर्क पड़ेगा.
बुकिंग बेनिफिट और एक्सचेंज ऑफर के रूप में क्रमश: रु 7,500 और रु 15,000 की छूट दी जा रही हैडैट्सन रेडीगो कंपनी की एंट्री-लेवल कार है जिसपर रु 29,500 के लाभ दिए जा रहे हैं. इनमें बुकिंग बेनिफिट और एक्सचेंज ऑफर के रूप में क्रमश: रु 7,500 और रु 15,000 की छूट दी जा रही है. बुकिंग बेनिफिट आज यानी 15 सितंबर 2020 तक ही दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इस कार पर रु 7,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. डैट्सन कार की खरीद को झेझट रहित और किफायती बनाने के लिए कंपनी 6.99 प्रतिशत की खास ब्याज दर ग्राहकों को मुहैया करा रही है.
रु 20,000 तक का एक्सचेंज बोनस, रु 20,000 तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा हैडैट्सन गो हैचबैक पर भी भारी छूट दी जा रही है जिसमें कुल रु 54,500 का लाभ दिया जा रहा है. इन ऑफर्स में रु 20,000 तक का एक्सचेंज बोनस, रु 20,000 तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा कार पर बुकिंग बेनिफिट भी दिया जा रहा है जो रु 7,500 तक मिल रहा है और ये ऑफर सिर्फ 15 सितंबर 2020 तक दिया जा रहा है. इन सबके बाद कंपनी द्वारा कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में रु 7,000 की छूट भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें : रेनॉ इंडिया सितंबर में दे रही है डस्टर, क्विड और ट्राइबर पर ₹ 70,000 तक की छूट
ग्राहक 15 सितंबर 2020 तक दिए जा रहे बुकिंग ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैंडैट्सन सात-सीटर गो प्लस के साथ अधिकतम रु 49,500 के लाभ दे रही है, इसमें रु 15,000 की नकद छूट और रु 20,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इसके अलावा ग्राहक 15 सितंबर 2020 तक दिए जा रहे बुकिंग ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं जो रु 7,500 तक दिया जा रहा है. इसके अलावा डैट्सन इंडिया ने रु 7,000 के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की व्यवस्था भी की है.










































