डैट्सन इंडिया ने जुलाई 2021 में सभी कारों पर दिया Rs. 40,000 तक डिस्काउंट

हाइलाइट्स
डैट्सन इंडिया ने जून 2021 के लिए अपनी सभी कारों पर पिछले कुछ महीनों से आकर्षक डिस्काउंट दे रही है. जुलाई के शेष दिनों में उपलब्ध यह लाभ सबसे सस्ती रेडी-गो, गो हैचबैक और गो प्लस सबकॉम्पैक्ट एमपीवी पर मिल रहे हैं. कार निर्माता इन ऑफर्स में नकद छूट, ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. ग्राहकों को डैट्सन लाइन-अप पर रु 40,000 तक फायदा मिल सकता है और कंपनी ने सभी ऑफर्स 30 जुलाई 2021 या फिर स्टॉक बाकी रहने तक ही उपलब्ध कराए हैं. बता दें कि यह लाभ वेरिएंट और शहर के हिसाब से बदल सकते हैं.
रु 20,000 तक नकद छूट और रु 15,000 तक ऐक्सचेंज बोनसडैट्सन रेडी-गो कंपनी की सबसे सस्ती हैचबैक है जिसे आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार रु 39,000 तक लाभ दिया जा रहा है. इसमें रु 20,000 तक नकद छूट और रु 15,000 तक ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं, इसके अलावा कंपनी ने चुनिंदा कॉर्पोरेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए भी रु 4,000 तक लाभ दिया है. निसान इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन कार बुक करने वालों को अलग से रु 5,000 तक लाभ दे रही है जो कार की खरीद के समय ग्राहकों को मिलेगा.
डैट्सन गो और गो प्लस पर कुल रु 40,000 तक लाभअगर आप डॉक्टर या चार्टड अकाउंटेंट हैं तो कंपनी ने अलग से रु 4,000 का डिस्काउंट उपलब्ध कराया है. डैट्सन इंडिया इन सबके अलावा रेडी-गो के ग्राहकों को अलग से 3 महीने का ईएमआई हॉलिडे भी दे रही है, इसका मतलब है नई रेडी-गो की खरीद के 90 दिन बाद कंपनी इसकी किश्त काटना शुरू करेगी. इस पहल में कंपनी कोविड-19 महामारी से पैदा हुई चुनौतियों को देखते हुए ग्राहकों की कुछ सहायता करना चाहती है.
ये भी पढ़ें : रेनॉ इंडिया जुलाई में कारों पर दे रही है ₹ 65,000 तक के फायदे
डैट्सन इंडिया मई 2021 में गो हैचबैक पर कुल रु 40,000 तक लाभ दे रही है. इसमें रु 20,000 की नकद छूटी और इतने का ही ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इस हैचबैक पर ऐक्सचेंज बोनस सिर्फ एनआईसी वाली डीलरशिप पर ही उपलब्ध करा रही है. डैट्सन गो प्लस 7-सीटर एमपीवी पर भी दमदार डिस्काउंट दे रही है. कार पर अधिकतम रु 40,000 तक लाभ दिया जा रहा है जिसमें रु 20,000 की नकद छूट और रु 20,000 का ऐक्सचेंज बोनस शामिल किया गया है.











































