डैट्सन ने भारत में लॉन्च की GO और GO+ रीमिक्स मिलिटेड एडिशन, शुरुआती कीमत Rs. 4.21 लाख
डैट्सन GO की एक्सशोरूम कीमत 4.21 लाख रुपए रखी गई है, वहीं इसके GO+ लिमिटेड एडिशन की कीमत 4.99 लाख रुपए है. टैप कर जानें कितनी बदली डैट्सन GO और GO+?
हाइलाइट्स
डैट्सन इंडिया ने देश में अपनी पॉपुलर रीमिक्स लिमिटेड एडिशन डैट्सन GO और GO+ लॉन्च कर दी है. जहां डैट्सन GO की एक्सशोरूम कीमत 4.21 लाख रुपए रखी गई है, वहीं इसके GO+ लिमिटेड एडिशन की कीमत 4.99 लाख रुपए है. रीमिक्स लिमिटेड एडिशन वाली GO और GO+ को कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें नया हुड, रूफ रैप्स, ऑल-ब्लैक इंटीरियर और डुअल-टोन बलर कॉम्बिनेशन दिया गया है. कंपनी ने इन कारों के इंजन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है. रीमिक्स लिमिटेड एडिशन GO और GO+ की बुकिंग भारत की सभी निसान और डैट्सन डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है.
GO+ को कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जेरोम सैगॉट ने कहा कि, “डैट्सन ने अपने टार्गेट कस्टमर्स को जापानी तकनीक की विरासत और समसामयिक डिज़ाइन मुहैया कराई है. डैट्सन पोर्टफोलिओ में रीमिक्स वेरिएंट एक बेहतरीन मौजूदगी है और हम इस कार में एक्सक्लूसिव ओनिक्स ब्लैक कलर देते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि डैट्सन GO और GO+ का ये रीमिक्स लिमिटेड एडिशन लोगों को काफी पसंद आएगा.” कंपनी ने नई लिमिटेड एडिशन कार में GO के साथ स्टॉर्म व्हीइट और GO+ के साथ डुअल टोन सिल्वर कलर भी मुहैया कराया गया है.
GO और GO+ रीमिक्स लिमिटेड एडिशन में 9 नए फीचर्स दिए गए हैं
फीचर्स की बात करें तो डैट्सन GO और GO+ रीमिक्स लिमिटेड एडिशन में 9 नए फीचर्स दिए गए हैं. इन फीचर्स में रिमोट कीलेस एंट्री, हैंड्स फ्री ब्लूटूथ ऑडियो, स्टाइलिश सीट कवर, पूरी तरह ब्लैक फ्रंट ग्रिल, आकर्षक ब्लैक व्हील्स कवर, पिआनो ब्लैक इंटीरियर, रियर स्पोर्टी स्पॉइलर, स्टाइलिश क्रोम एग्ज़्हॉस्ट फिनिशर और क्रोम बंपर बेज़ल दिए गए हैं. कार के दोनों ही मॉडल्स के साथ फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स, स्पीड सेंसिटिव इलैक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, पावरफुल एयर कंडिशनिंग, फ्रंट पावर विंडो, ऑग्ज़िलरी-इन और USB चार्जर पोर्ट के साथ सेंट्रल लॉकिंग भी दी गई है. कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और 1.2-लीटर का इंजन 67 bhp पावर और 104 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लैस किया गया है.
ये भी पढ़ें : निसान ने हटाया बिल्कुल नई फुल-साइज़ SUV टेरा से पर्दा, टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा मुकाबला
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जेरोम सैगॉट ने कहा कि, “डैट्सन ने अपने टार्गेट कस्टमर्स को जापानी तकनीक की विरासत और समसामयिक डिज़ाइन मुहैया कराई है. डैट्सन पोर्टफोलिओ में रीमिक्स वेरिएंट एक बेहतरीन मौजूदगी है और हम इस कार में एक्सक्लूसिव ओनिक्स ब्लैक कलर देते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि डैट्सन GO और GO+ का ये रीमिक्स लिमिटेड एडिशन लोगों को काफी पसंद आएगा.” कंपनी ने नई लिमिटेड एडिशन कार में GO के साथ स्टॉर्म व्हीइट और GO+ के साथ डुअल टोन सिल्वर कलर भी मुहैया कराया गया है.
फीचर्स की बात करें तो डैट्सन GO और GO+ रीमिक्स लिमिटेड एडिशन में 9 नए फीचर्स दिए गए हैं. इन फीचर्स में रिमोट कीलेस एंट्री, हैंड्स फ्री ब्लूटूथ ऑडियो, स्टाइलिश सीट कवर, पूरी तरह ब्लैक फ्रंट ग्रिल, आकर्षक ब्लैक व्हील्स कवर, पिआनो ब्लैक इंटीरियर, रियर स्पोर्टी स्पॉइलर, स्टाइलिश क्रोम एग्ज़्हॉस्ट फिनिशर और क्रोम बंपर बेज़ल दिए गए हैं. कार के दोनों ही मॉडल्स के साथ फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स, स्पीड सेंसिटिव इलैक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, पावरफुल एयर कंडिशनिंग, फ्रंट पावर विंडो, ऑग्ज़िलरी-इन और USB चार्जर पोर्ट के साथ सेंट्रल लॉकिंग भी दी गई है. कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और 1.2-लीटर का इंजन 67 bhp पावर और 104 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लैस किया गया है.
ये भी पढ़ें : निसान ने हटाया बिल्कुल नई फुल-साइज़ SUV टेरा से पर्दा, टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा मुकाबला
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.