डैटसन रेडी-गो: जानिए, इस कार से जुड़ी ज़रूरी बातें, जल्द होगी लॉन्च
डैटसन रेडी-गो भारतीय बाज़ार में लॉन्च को तैयार है। ये एक क्रॉसओवर कार होगी जो 14 अप्रैल को भारत में दस्तक देगी।
हाइलाइट्स
डैटसन रेडी-गो भारतीय बाज़ार में लॉन्च को तैयार है। ये एक क्रॉसओवर कार होगी जो 14 अप्रैल को भारत में दस्तक देगी। डैटसन के से इस एंट्री-लेवल हैचबैक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल की पहली झलक 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में देखने को मिली थी। हम आपको बताते हैं डैटसन रेडी-गो से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे।
1. इस कार को रेनो-निसान द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर रेनो क्विड को भी तैयार किया गया है। इस कार को तमिलनाडू स्थित कंपनी के प्लांट में तैयार किया जाएगा।
क्लिक करें: रोड टेस्ट के दौरान स्पाई कैमरे में कैद हुई डैटसन रेडी-गो
2. देखने में ये कार रेनो क्विड की तरह नज़र आती है। इस कार में हाई-माउंटेड रियर विंडस्क्रीन लगाया गया है।
3. बताया जा रहा है कि डैटसन रेडी-गो की कीमत रेनो क्विड की तुलना में कम होगी। लेकिन, ऐसे में संभव है कि गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स ना दिए जाएं।
4. हालांकि, कंपनी ने डैटसन रेडी-गो के इंजन स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, माना जा रहा है कि इस कार में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है। इस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल डैटसन गो, गो प्लस और निसान माइक्रा में भी करती है।
5. कार में लगे इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।
6. डैटसन रेडी-गो का भारतीय बाज़ार में मुकाबला रेनो क्विड, मारुति सुजुकी अल्टो 800 और ह्युंडई इऑन से होगा।
1. इस कार को रेनो-निसान द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर रेनो क्विड को भी तैयार किया गया है। इस कार को तमिलनाडू स्थित कंपनी के प्लांट में तैयार किया जाएगा।
क्लिक करें: रोड टेस्ट के दौरान स्पाई कैमरे में कैद हुई डैटसन रेडी-गो
2. देखने में ये कार रेनो क्विड की तरह नज़र आती है। इस कार में हाई-माउंटेड रियर विंडस्क्रीन लगाया गया है।
3. बताया जा रहा है कि डैटसन रेडी-गो की कीमत रेनो क्विड की तुलना में कम होगी। लेकिन, ऐसे में संभव है कि गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स ना दिए जाएं।
4. हालांकि, कंपनी ने डैटसन रेडी-गो के इंजन स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, माना जा रहा है कि इस कार में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है। इस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल डैटसन गो, गो प्लस और निसान माइक्रा में भी करती है।
5. कार में लगे इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।
6. डैटसन रेडी-गो का भारतीय बाज़ार में मुकाबला रेनो क्विड, मारुति सुजुकी अल्टो 800 और ह्युंडई इऑन से होगा।
Last Updated on April 4, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.