डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 3.49 लाख रुपये
डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपये रखी गई है।
हाइलाइट्स
- रेडी-गो स्पोर्ट में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं
- कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
- कार की केबिन में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं
डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपये रखी गई है। इस कार के लॉन्च के मौके पर ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक भी मौजूद थीं। साक्षी इस लिमिटेड एडिशन कार की पहली ग्राहक भी बनी। कार के इस स्पोर्टी वर्जन में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं।
डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट में रेड थीम ग्रिल, ब्लैक फिनिश व्हील कवर, रूफ स्पवॉयलर और स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इसके अलावा कार में रियर पार्किंग सेंसर, रिमोट की-लेस एंट्री, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम सहित कई फीचर्स दिए गए हैं। रेडी-गो स्पोर्ट तीन रंगों - रूबी, व्हाइट और ग्रे में उपलब्ध होगी।
ये लिमिटेड एडिशन कार के टॉप-एंड ट्रिम S में उपलब्ध होगी। डैटसन रेडी-गो पांच ट्रिम लेवल D, A, T, T(O) और S में उपलब्ध है। कार में 799 सीसी पेट्रोल इंजन लगा है जो 53 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देता है।
डैटसन रेडी-गो को जून 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था। जून 2016 में इस कार के कुल 2,925 यूनिट बिके थे। वहीं, जुलाई 2016 में कार के 3,205 यूनिट बिके। कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारों के दौरान इस कार की बिक्री में खासा उछाल देखने को मिल सकता है।
डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट में रेड थीम ग्रिल, ब्लैक फिनिश व्हील कवर, रूफ स्पवॉयलर और स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इसके अलावा कार में रियर पार्किंग सेंसर, रिमोट की-लेस एंट्री, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम सहित कई फीचर्स दिए गए हैं। रेडी-गो स्पोर्ट तीन रंगों - रूबी, व्हाइट और ग्रे में उपलब्ध होगी।
ये लिमिटेड एडिशन कार के टॉप-एंड ट्रिम S में उपलब्ध होगी। डैटसन रेडी-गो पांच ट्रिम लेवल D, A, T, T(O) और S में उपलब्ध है। कार में 799 सीसी पेट्रोल इंजन लगा है जो 53 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देता है।
डैटसन रेडी-गो को जून 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था। जून 2016 में इस कार के कुल 2,925 यूनिट बिके थे। वहीं, जुलाई 2016 में कार के 3,205 यूनिट बिके। कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारों के दौरान इस कार की बिक्री में खासा उछाल देखने को मिल सकता है।
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.