carandbike logo

दिल्ली में 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई, 3 दिन तक मिलेगी मुफ्त सवारी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Delhi Flags Off First Lot of 150 Electric Buses, Offers 3 Days Of Free Travel
दिल्ली सरकार ने नई इलेक्ट्रिक बसों में 3 दिन 24 मई से 26 मई तक दिल्ली की जनता को मुफ्त में यात्रा करने को कहा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 24, 2022

हाइलाइट्स

    देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी मंगलवार 24 मई को दिल्ली सरकार ने शहर वासियों के लिए इलेक्ट्रिक बसों के रूप में एक बड़ी सौगात पेश की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी डिपो से 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी उपस्थित रहे. वहीं, हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी एक बस में सवार हुए. दोनों ने राजघाट डिपो तक इस बस में यात्रा की. 

    इतना ही नहीं आम जनता के लिए तीन दिन तक यानी 24 से 26 मई तक इन बसों में मुफ्त यात्रा का बंदोबस्त किया गया है. इसके बाद जनता से जो इन बसों का किराया वसूला जाएगा वो दिल्ली में चलने वाली एसी बसों के बराबर ही होगा. बता दें दिल्ली सरकार की योजना साल के अंत तक पूरे शहर में 2000 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की है, वहीं अगले महीने शहरवासियों के लिए 150 और नई इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी.

    .com/media/
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई इलेक्ट्रिक बसों को लेकर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए

    इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में दिल्ली ने आज नया अध्याय लिखा है. आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक AC बसें चलना शुरु हो गई हैं. मैंने भी बस में बैठकर सफ़र किया, इसमें सभी आधुनिक फीचर्स हैं. दिल्ली की शानदार इलेक्ट्रिक बस में एक बार आप भी सफ़र ज़रुर करें."

    .com/media/
    दिल्ली में नई एसी इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल

    जीरो प्रदूषण और जीरो उत्सर्जन वाली इन अत्याधुनिक बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन, दिव्यांगों के लिए रैंप आदि हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनवरी में दो प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल