दिल्ली में 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई, 3 दिन तक मिलेगी मुफ्त सवारी
हाइलाइट्स
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी मंगलवार 24 मई को दिल्ली सरकार ने शहर वासियों के लिए इलेक्ट्रिक बसों के रूप में एक बड़ी सौगात पेश की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी डिपो से 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी उपस्थित रहे. वहीं, हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी एक बस में सवार हुए. दोनों ने राजघाट डिपो तक इस बस में यात्रा की.
इतना ही नहीं आम जनता के लिए तीन दिन तक यानी 24 से 26 मई तक इन बसों में मुफ्त यात्रा का बंदोबस्त किया गया है. इसके बाद जनता से जो इन बसों का किराया वसूला जाएगा वो दिल्ली में चलने वाली एसी बसों के बराबर ही होगा. बता दें दिल्ली सरकार की योजना साल के अंत तक पूरे शहर में 2000 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की है, वहीं अगले महीने शहरवासियों के लिए 150 और नई इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी.
इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में दिल्ली ने आज नया अध्याय लिखा है. आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक AC बसें चलना शुरु हो गई हैं. मैंने भी बस में बैठकर सफ़र किया, इसमें सभी आधुनिक फीचर्स हैं. दिल्ली की शानदार इलेक्ट्रिक बस में एक बार आप भी सफ़र ज़रुर करें."
जीरो प्रदूषण और जीरो उत्सर्जन वाली इन अत्याधुनिक बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन, दिव्यांगों के लिए रैंप आदि हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनवरी में दो प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाई थी.