कपिल शर्मा से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दिलीप छाबड़िया का बेटा गिरफ्तार
हाइलाइट्स
भारत के मशहूर कार डिज़ाइन और डीसी डिज़ाइन के फाउंडर दिलीप छाबड़िया के बेटे बोनितो छाबड़िया को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है, यह जानकारी एक ताज़ा रिपोर्ट में सामने आई है. भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा से धोखाधड़ी के मामले में बोनितो गिरफ्तार हुए हैं, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बोनितो को पूछताछ के लिए बुलाया था और सवाल-जवाब के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
पिछले साल दिसंबर में कपिल शर्मा ने मुंबई पुलिस के सामने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. कपिल शर्मा ने आरोप लगाया था कि दिलीप छाबड़िया ने उनके साथ रु 5.3 करोड़ की धोखाधड़ी की है. कपिल शर्मा ने पुलिस को बताया था कि मार्च से मई 2017 के बीच उन्होंने वैनिटी बस के लिए उन्हें रु 5.3 करोड़ का भुगतान किया था जिसपर 2019 तक कोई काम नहीं किया गया. इसके बाद कपिल शर्मा नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल पहुंचे.
बावजूद इसके, छाबड़िया ने कपिल शर्मा को रु 1.2 करोड़ का वैनिटी वैन पार्किंग शुल्क का बिल भेजा. इसके बाद कपिल शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने का फैसला लिया. नाम ना बताने की शर्त पर, एक अधिकारी ने बताया है कि, इस मामले में पूछताछ के दौरान बोनितो छाबड़िया की भूमिका भी उजागर हुई है. इसीलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था और बाद में क्राइम ब्रांच द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें : मशहूर तेलगु स्टार राम चरण ने खरीदी दमदार मर्सिडीज़-मायबाक GLS 600 SUV
क्राइम ब्रांच ने बोनितो को हॉलिडे कोर्ट में शनिवार को पेश किया, जहां से उन्हें अधिकतम पुलिस हिरासत में भेजने की मांग की गई है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कोर्ट में कहा कि बोनितो ने अपने क्रेडिट कार्ड बिल भरने, ईएमआई चुकाने और खरीदारी करने में इस रकम का इस्तेमाल किया है. बोनितो के वकील ने उनका स्वास्थ्य खराब होने की बात कही जिसके बाद न्यायालय ने रु 25,000 की जमानत पर बरी कर दिया है. इसी मामले में पिछले साल दिलीप छाबड़िया को भी गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद क्राइम ब्रांच को डीसी डिज़ाइन से जुड़े करोड़ों रुपए के घोटाले की जानकारी मिली थी.