त्योहारों के मौसम में इन हैचबैक पर मिली अकर्षक छूट, क्या अपकी पसंद है लिस्ट में?
हाइलाइट्स
त्योहारी सीजन शुरू हो गए हैं. अगर आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे है तो यह मौका आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है. इस सीजन ग्राहकों को आकर्षक करनें के लिए सभी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है. इनमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक शामिल है. इस दिवाली हम आपको हैचबैक पर मिलने वाले कुछ बेहतरीन डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे है तो डालते हैं एक नजर इन ऑफर्स पर.
1. मारुति सुजुकी लोकप्रिय हैचबैक, वैगनआर पर आकर्षक ऑफर दे रही है. वैगनआर पर कुल रु 30,000 का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में रु 20,000 शामिल हैं। वैगनआर की शुरुआत कीमत रु 4.5 लाख है और टॉप की रु 5,99 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
2. रेनॉ की एंट्री-लेवल कार क्विड पर रु 49000 हजार तक का ऑफस मिल रहा है. जिसमें रु 10,000 का कैश डिस्काउंट, रु 15,000 का एक्सचेंज बोनस और रु 10,000 का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है. इसके अलावा लिस्टेड कंपनियों के लिए रु 9,000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.
3. त्योहारी सीजन के दौरान, ह्यून्दे इंडिया एंट्री-लेवल कार सैंट्रो पर कुल, रु 30,000 का ऑफर कंपनी दे रही है. रु 20,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें, रु 10000 का कैश डिस्काउंट रु 10,000 तक का एक्सचेंज बोनस रु 5,000 तक का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है.
4. ह्यून्दे की ग्रैंड i10 पर कुल रु 55,000 का ऑफर मिल रहा है जिसमें रु 40,000 का कैश और रु 15,000 का एक्सचेंज बोनस है. वहीं ग्रैंड i10 NIOS मॉडल पर सीधे रु 20,000 के बेनिफिट मिल रहे हैं.
5. डैटसन अपने एंट्री-लेवल रेडी गो हैचबैक पर बड़े ऑफर्स दे रही है. डैटसन रेडी गो पर कुल रु 34,500 का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें रु 7000 का कैश डिस्काउंट, रु 15,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है. मेडिकल वालों के लिए रु 7000 का कॉर्पोरेट छूट भी कंपनी दे रही है. इसमें रु 7500 का अर्ली बुकिंग ऑफर भी है.
6. दिवाली के मौके पर टाटा टियागो पर भी कंपनी भारी ऑफर्स दे रही है. जिसमे कुल रु 25000 तक डिस्काउंट शामिल है. आप को बता दें कुछ चुनिंदा डीलर भी रु 3000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रहे हैं.