carandbike logo

भारत में टेस्टिंग के वक्त दिखाई दी DS7 क्रॉसबैक SUV, 2020 तक संभावित लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
DS7 Crossback SUV Caught Testing In India
PSA भारत में DS7 क्रॉसबैक की टेस्टिंग कर रही है जो देशी बाज़ार में इस विदेशी कंपनी का पहला प्रोडक्ट होने की संभावना है. जानें कितनी खास होगी SUV?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 2, 2019

हाइलाइट्स

    भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जल्द ही कुछ नई एंट्री देखी जाने वाली हैं जिनमें से एक ग्रुप PSA है जो संभवतः 2020 तक भारत में एंट्री करने की तैयारियां कर रहा है. PSA भारत में DS7 क्रॉसबैक की टेस्टिंग कर रही है जो देशी बाज़ार में इस विदेशी कंपनी का पहला प्रोडक्ट होने की संभावना है. डीएस ब्रांड सिट्रॉएन की सब्सिडरी कंपनी है और जर्मन ट्रेओ के मुकबले में पिछले 2 साल से यूरोपीय बाज़ार में अच्छे लुक के लिए मशहूर हुई है. अगर DS7 क्रॉसबैक भारत में लॉन्च की जाती है जो इसका मुकाबला देश में ऑडी क्यू4 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा.

    ciqigaa

    PSA भारत में DS7 क्रॉसबैक SUV की टेस्टिंग कर रही है

    फिलहाल इस कार के भारतीय स्पेसिफिकेशन वाले वर्ज़न की ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें लगने वाले इंजन की कुछ जानकारी हमारे पास है. DS7 वैश्विक रूप से इंजन की रेन्ज के साथ उपलब्ध है, ऐसे में अनुमान है कि भारत में कंपनी इस कार को सिर्फ 2.0-लीटर डीजल और 1.6-लीटर प्रेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है. इन दोनों इंजन के साथ पीएसए सामान्य रूप से 8-स्पीड इलैक्ट्रिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराएगी. संभावना यह भी है कि कंपनी इस कार के पेट्रोल-डीजल मॉडल के साथ प्लग-इन हाईब्रिड वेरिएंट भी ग्राहकों के लिए पेश कर सकती है.

    ये भी पढ़ें : MG मोटर्स की बिल्कुल नई SUV टेस्टिंग के वक्त स्पॉट, 2019 में लॉन्च होगी कार

    DS7 क्रॉसबैक को कंपनी के EMP2 प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और इसका उत्पादन तमिलनाडु के होसर के काम शुरू करते ही किया जाएगा. फिलहाल इस प्लांट में कार के इंजन और ट्रांसमिशन पर काम किया जा रहा है और कार में लगे इंजन बीएस6 मानकों वाले होंगे. कंपनी ने इस प्लांट की शुरुआत पिछले साल नवंबर में की थी और इसे CK बिरला के साथ 50:50 जॉइंट वेंचर में खोला गया है. इस प्लांट में कार का यिरबॉक्स कई पड़ावों में तैयार किया जाएगा, वहीं कंपनी ने ब्रांड की बेहतरी के लिए इस प्रोजैक्ट में 600 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इसके अंतर्गत लगभग 800 लोगों को रोजगार मिलेगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल