carandbike logo

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो भारत में लॉन्च, कीमत 17.44 लाख रुपये

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ducati Multistrada 1200 Enduro launched In India; Priced At ₹ 17.44 Lakh
डुकाटी ने भारत में मल्ट्रीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो बाइक को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 17.44 लाख रुपये रखी गई है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 26, 2016

हाइलाइट्स

  • डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो का इंजन 158 बीएचपी का पावर देता है।
  • बाइक में इलेक्ट्रॉनिक और सेमी-एक्टिव सस्पेंशन लगाया गया है।
  • बाइक की कीमत 17.44 लाख रुपये रखी गई है।
डुकाटी ने भारत में मल्ट्रीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो बाइक को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 17.44 लाख रुपये रखी गई है। डुकाटी 1200 स्टैंडर्ड और 1200 एस के बाद मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो का ये तीसरा वेरिएंट है।
 
ducati multistrada 1200 enduro 827x510

इस मौके पर डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि अवलुर ने कहा, 'डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 और 1200 एस ने अपने सेगमेंट में अच्छी जगह बना ली थी। हमें लगा कि ये मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो को लॉन्च करने का सही समय है। ये बाइक राइड स्टाइल और कंफर्ट का बेजोड़ मिश्रण है। ये बाइक किसी भी राइडिंग कंडिशन के लिए सही है।'

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो ऑफ-रोडिंग राइड के लिए फिट है। बाइक में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील लगा है। इसके अलावा बाइक में सेमि-एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक फ्रंट और 30-लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है।
 
ducati multistrada 1200 enduro 827x510

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो में 1198.4 सीसी, डीवीटी, एल-ट्विन इंजन लगा है जो 158 बीएचपी का पावर और 136Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
 
ducati multistrada 1200 enduro 827x510

इस बाइक में एक टीएफटी डिस्प्ले, एबीएस, डुकाटी टैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, डुकाटी व्हीली कंट्रोल और डुकाटी स्काईहुक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में क्रूज़ कंट्रोल, हैंड्स फ्री इग्निशन, एलईडी लाइट और व्हीकल होल्ड कंट्रोल सिस्टम जैसे अत्याधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।
Calendar-icon

Last Updated on August 26, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल