carandbike logo

2019 फोर्ड फीगो टॉप वेरिएंट के दाम में Rs. 39,000 की कटौती, बेस मॉडल हुआ महंगा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ford Figo Prices Revised Top Variants Get Cheaper By Up To Rs 39000
2019 फोर्ड फीगो की नई शुरुआती कीमत बेस पेट्रोल एंबिएंट ट्रिम के लिए 5.23 लाख रुपए है जो पुरानी कीमत से लगभग 8,000 ज़्यादा है. जानें बाकी मॉडल की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 25, 2019

हाइलाइट्स

    फोर्ड इंडिया ने 2019 फीगो फेसलिफ्ट मार्च में लॉन्च की है और अब कंपनी ने खामोशी से इस हैचबैक की पूरी रेन्ज की कीमतों में बदलाव किए हैं. 2019 फोर्ड फीगो की नई शुरुआती एक्सशोरूम कीमत बेस पेट्रोल एंबिएंट ट्रिम के लिए 5.23 लाख रुपए है जो पुरानी कीमत से लगभग 8,000 ज़्यादा है. हैचबैक की बेस ट्रिम एंबिएंट के डीजल मॉडल की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए हो गई है जिसमें 18,000 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे विपरीत नई फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट के टॉप मॉडल टाइटेनियम और टाइटेनियम ब्ल्यू की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है और नई कीमतें 1 अप्रैल 2019 से लागू कर दी गई हैं.

    arsbtc9o

    कंपनी ने खामोशी से इस हैचबैक की पूरी रेन्ज की कीमतों में बदलाव किए हैं

    2019 फोर्ड फीगो पेट्रोल टाइटेनियम और भी सस्ती हुई है और इसकी एक्सशोरूम कीमत में 39,000 रुपए की कटौती हुई है, वहीं कार के डीजल वेरिएंट की कीमत में 29,000 रुपए कम हुई है. फोर्ड फीगो के टॉप मॉडल टाइटेनियम ब्ल्यू पेट्रोल की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.65 लाख रुपए हो गई है, इसके साथ ही कार के डीजल टॉप वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 7.55 लाख रुपए हो गई है. इससे कंपनी का इरादा फोर्ड फीगो के टॉप मॉडल की बिक्री से है इसीलिए इसके बेस मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी और टॉप मॉडल की कीमत में कमी देखी गई है.

    ये भी पढ़ें : फोर्ड इंडिया भारत में बंद कर सकती है व्यापार, महिंद्रा के साथ हो सकती है साझेदारी

    फोर्ड इंडिया ने नई फीगो फेसलिफ्ट में ड्रैगन-सीरीज़ का नया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है जो 94 bhp पावर जनरेट करता है, कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 121 bhp पावर जनरेट करता है. 2019 फोर्ड फीगो में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 99 bhp पावर जनरेट करता है. कंपनी ने कार के 1.5-लीटर पेट्रोल मॉडल के साथ 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, कार के बाकी दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल