carandbike logo

फोर्ड मस्टांग भारत में दस्तक देने को तैयार, 13 जुलाई को होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ford Mustang India Launch Date Announced
दुनिया भर में मशहूर फोर्ड मस्टांग का भारत में लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। लेकिन, अब ये इंतज़ार खत्म होने वाला है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 5, 2016

हाइलाइट्स

    दुनिया भर में मशहूर फोर्ड मस्टांग का भारत में लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। लेकिन, अब ये इंतज़ार खत्म होने वाला है। फोर्ड मस्टांग 13 जुलाई को भारत में लॉन्च की जाएगी। इस शानदार कार को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।

    भारत में लॉन्च होने वाली फोर्ड मस्टांग में 5.0-लीटर Ti-VCT V8 इंजन लगाया गया है और कार की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। फोर्ड मस्टांग को सबसे पहले साल 1965 में लॉन्च किया गया था। भारत में ये कार सीबीयू रूट के ज़रिए लाई जाएगी।

    फोर्ड मस्टांग में लगा 5.0-लीटर V8 इंजन 435 बीएचपी का जबरदस्त पावर और 542Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड सेलेक्टशिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस अमेरिकन पोनी कार की डिजाइन पूरी दुनिया में मशहूर है।
     
    ford mustang gt rear 827x510

    फोर्ड मस्टांग- रियर प्रोफाइल


    कार का हुड लंबा और रियर छोटा है और इसलिए ही इस कार को पोनी कार भी कहा जाता है। कार में स्टाइलिश हेड-लैंप, रियर डिफ्यूज़र और 18-इंच मैग्नेटिक ग्लॉस पेंट एल्यूमीनियम व्हील लगाया गया है।

    इसके अलावा कार में एलईडी लगा एचआईडी हेड-लैंप, एलईडी टेल-लैंप, डुअल-ज़ोन HVAC सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक लाइन-लॉक, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉरमेशन सिस्टम, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइव मोड सेलेक्टर, रेन सेंसिंग वाइपर, डुअल-फ्रंट एयरबैग और नी-बैग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
    Calendar-icon

    Last Updated on July 5, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल