फोर्ड ने फीगो और फीगो एस्पायर की 40,000 से ज्यादा यूनिट वापस मंगाई
रिस्ट्रेंट कंट्रोल मॉड्यूल (RCM) में खराबी की शिकायत के बाद फोर्ड ने भारत में फीगो और फीगो एस्पायर की 42,300 यूनिट को वापस मंगाई है।
हाइलाइट्स
रिस्ट्रेंट कंट्रोल मॉड्यूल (RCM) में खराबी की शिकायत के बाद फोर्ड ने भारत में फीगो और फीगो एस्पायर की 42,300 यूनिट को वापस मंगाई है। कंपनी को बीते दिनों रिस्ट्रेंट कंट्रोल मॉड्यूल (RCM) में खराबी की शिकायत मिली थी जिसके बाद कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों के टेस्ट ड्राइव और बिक्री पर अस्थाई रोक लगा दी थी और अब कंपनी ने इन गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला किया है।
रिस्ट्रेंट कंट्रोल मॉड्यूल (RCM) के सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से कई बार दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग काम नहीं करता। जिसकी वजह से कार में बैठे लोगों की जान को खतरा हो सकता है। कंपनी ने रिस्ट्रेंट कंट्रोल मॉड्यूल (RCM) के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की ज़रूरत है। कंपनी ने 12 अप्रैल 2016 तक बनी फोर्ड फीगो और फोर्ड फीगो एस्पायर को वापस मंगाया है।
फोर्ड फीगो और फोर्ड फीगो एस्पायर को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। फोर्ड ने इन दोनों गाड़ियों में कई नए फीचर्स शामिल किए थे। लॉन्च के बाद से ही इन दोनों को बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी।
फिलहाल, ये दोनों गाड़ियां फोर्ड के सानंद, गुजरात स्थित प्लांट में तैयार की जाती हैं। लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी हर महीने फीगो और फीगो एस्पायर के 2,500 से 3,000 यूनिट बेच रही है। दोनों गाड़ियों को मिलाकर अब तक 42,000 यूनिट बिक चुके हैं।
रिस्ट्रेंट कंट्रोल मॉड्यूल (RCM) के सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से कई बार दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग काम नहीं करता। जिसकी वजह से कार में बैठे लोगों की जान को खतरा हो सकता है। कंपनी ने रिस्ट्रेंट कंट्रोल मॉड्यूल (RCM) के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की ज़रूरत है। कंपनी ने 12 अप्रैल 2016 तक बनी फोर्ड फीगो और फोर्ड फीगो एस्पायर को वापस मंगाया है।
फोर्ड फीगो और फोर्ड फीगो एस्पायर को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। फोर्ड ने इन दोनों गाड़ियों में कई नए फीचर्स शामिल किए थे। लॉन्च के बाद से ही इन दोनों को बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी।
फिलहाल, ये दोनों गाड़ियां फोर्ड के सानंद, गुजरात स्थित प्लांट में तैयार की जाती हैं। लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी हर महीने फीगो और फीगो एस्पायर के 2,500 से 3,000 यूनिट बेच रही है। दोनों गाड़ियों को मिलाकर अब तक 42,000 यूनिट बिक चुके हैं।
Last Updated on April 24, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.