फोर्ड ने फीगो और फीगो एस्पायर की कीमतों में कटौती की, जानें नई कीमत

फोर्ड इंडिया ने मंगलवार को फोर्ड फीगो एस्पायर और फोर्ड फीगो हैचबैक की कीमतों में कटौती का ऐलान किया।
हाइलाइट्स
फोर्ड इंडिया ने मंगलवार को फोर्ड फीगो एस्पायर और फोर्ड फीगो हैचबैक की कीमतों में कटौती का ऐलान किया। हाल ही में कंपनी ने अपनी मशहूर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमतों में भी बदलाव किया था। फोर्ड फीगो एस्पायर की कीमत में 90,000 रुपये और फीगो हैचबैक की कीमत में 50,000 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि, ये कटौती फोर्ड फीगो के टॉप-वेरिएंट Titanium और Titanium+ और फीगो एस्पायर के Trend से लेकर Titanium+ वेरिएंट में ही किया गया है।
कीमतों में बदलाव के बाद अब फोर्ड एस्पायर Titanium+ वेरिएंट की कीमत 6.80 लाख रुपये (पेट्रोल) और 7.89 लाख रुपये (डीज़ल) हो गई है। वहीं, नेक्स्ट-जेनेरेशन फोर्ड फीगो हैचबैक के Titatanium+ के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत घटकर 6.28 लाख रुपये और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 7.17 लाख रुपये हो गई है। नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
हाल ही में ह्युंडई और मारुति सुजुकी ने अपनी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। ठीक उसी समय फोर्ड ने फीगो एस्पायर और फीगो हैचबैक की कीमत घटाकर सबको चौंका दिया है। माना जा रहा है कि फॉक्सवैगन एमियो की वजह से फोर्ड ने एस्पायर की कीमत कम करने का फैसला किया है वहीं, फोर्ड फीगो हैचबैक की गिरती बिक्री की वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है।
कीमतों में बदलाव के बाद अब फोर्ड एस्पायर Titanium+ वेरिएंट की कीमत 6.80 लाख रुपये (पेट्रोल) और 7.89 लाख रुपये (डीज़ल) हो गई है। वहीं, नेक्स्ट-जेनेरेशन फोर्ड फीगो हैचबैक के Titatanium+ के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत घटकर 6.28 लाख रुपये और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 7.17 लाख रुपये हो गई है। नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

हाल ही में ह्युंडई और मारुति सुजुकी ने अपनी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। ठीक उसी समय फोर्ड ने फीगो एस्पायर और फीगो हैचबैक की कीमत घटाकर सबको चौंका दिया है। माना जा रहा है कि फॉक्सवैगन एमियो की वजह से फोर्ड ने एस्पायर की कीमत कम करने का फैसला किया है वहीं, फोर्ड फीगो हैचबैक की गिरती बिक्री की वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है।
Last Updated on August 9, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.