महिंद्रा के पूर्व एमडी डॉ पवन गोयनका को IN-SPACe के अध्यक्ष के रूप में चुना गया
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्व सीईओ और एमडी डॉ पवन कुमार गोयनका का नाम भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया गया है. इसे भारत सरकार द्वारा पिछले साल अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी निवेश और नई सोच को बढ़ावा देने के लिए शुरु किया गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इस सप्ताह की शुरुआत में उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि, अंतरिक्ष विभाग (DoS) ने अभी तक नियुक्ति पर मुहर नहीं लगाई है.
कारएंडबाइक ने इस साल की शुरुआत में गोयनका को प्रतिष्ठित परम श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया था.
सीओओ से लेकर प्रेसिडेंट से लेकर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर से लेकर मैनेजिंग डायरेक्टर तक, डॉ. गोयनका ने महिंद्रा में कई मुकाम हासिल किए हैं. वह इस साल ही एमएंडएम के एमडी और सीईओ के पद से रिटायर हुए हैं. 40 वर्षों से अधिक के करियर के साथ, डॉ गोयनका भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक ध्वजवाहक रहे हैं. भारतीय ऑटो उद्योग में उनके योगदान के लिए कारएंडबाइक ने इस साल की शुरुआत में गोयनका को प्रतिष्ठित परम श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया था.
Last Updated on September 13, 2021