थम नहीं रहा पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों का सिलसिला, आज फिर हुई वृद्धि
हाइलाइट्स
हफ्ते में चौथी बार शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई.ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी शनिवार सुबह छह बजे से लागू हो गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए रु.89.87 प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रु.113.35 और रु. 97.55 रुपये प्रति लीटर हैं, जो क्रमशः 84 पैसे और 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: 4 दिन में तीसरी बार बढ़ीं पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, जानें नए दाम
जानकारी के लिए बता दें इस सप्ताह की शुरुआत में 137 दिन बाद मंगलवार, बुधवार और फिर शुक्रवार को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. दरों में हर बार 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.
भारत में पेट्रोल और डीजल की दर ईंधन की मांग, अमरीकी डालर के मुकाबले INR का मूल्यांकन और रिफाइनरियों के खपत अनुपात जैसे कारकों पर निर्भर करती है.ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में बदल सकती हैं क्योंकि यह स्थानीय करों जैसे मूल्य वर्धित कर (वैट) और उन पर लगने वाले भाड़ा शुल्क पर भी निर्भर करता है.
सिर्फ पेट्रोल-डीज़ल नहीं बल्कि पीएनजी-सीएनजी और घरेलू गैस एलपीजी के दामों में भी पिछले कुछ दिनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं माना तो यह भी जा रहा है लगातार जारी रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से और कच्चा तेल महंगा होने की वजह से ये कीमतें और भी बढ़ सकती हैं.
Last Updated on March 26, 2022