carandbike logo

थम नहीं रहा पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों का सिलसिला, आज फिर हुई वृद्धि

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Fuel Prices Hiked Again, Fourth Rise This Week
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, 26 मार्च शनिवार को एक बार फिर पारंपरिक ईंधन के दाम बढ़ा दिये गए हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 26, 2022

हाइलाइट्स

    हफ्ते में चौथी बार शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई.ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी शनिवार सुबह छह बजे से लागू हो गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए रु.89.87 प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रु.113.35 और रु. 97.55 रुपये प्रति लीटर हैं, जो क्रमशः 84 पैसे और 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

    यह भी पढ़ें: 4 दिन में तीसरी बार बढ़ीं पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, जानें नए दाम

    जानकारी के लिए बता दें  इस सप्ताह की शुरुआत में 137 दिन बाद मंगलवार, बुधवार और फिर शुक्रवार को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. दरों में हर बार 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.

    f6l8it8g
    137 दिनों में यह तेल की कीमत में चौथी वृद्धि है

    भारत में पेट्रोल और डीजल की दर ईंधन की मांग, अमरीकी डालर के मुकाबले INR का मूल्यांकन और रिफाइनरियों के खपत अनुपात जैसे कारकों पर निर्भर करती है.ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में बदल सकती हैं क्योंकि यह स्थानीय करों जैसे मूल्य वर्धित कर (वैट) और उन पर लगने वाले भाड़ा शुल्क पर भी निर्भर करता है.

    सिर्फ पेट्रोल-डीज़ल नहीं बल्कि पीएनजी-सीएनजी और घरेलू गैस एलपीजी के दामों में भी पिछले कुछ दिनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं माना तो यह भी जा रहा है लगातार जारी रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से और कच्चा तेल महंगा होने की वजह से ये कीमतें और भी बढ़ सकती हैं. 

    Calendar-icon

    Last Updated on March 26, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल