फिर बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, मुंबई में Rs. 109 के करीब पहुंची पेट्रोल की कीमत
हाइलाइट्स
राज्य संचालित ईंधन विक्रेताओं ने फिर देशभर में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. दूसरे दिन दाम बढ़ने के बाद अब पेट्रोल और डीज़ल रिकॉर्ड महंगाई पर पहुंच गया है. कंपनियों द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की मानें तो कीमतों में इज़ाफे के बाद दिल्ली में 30 पैसा प्रति लीटर बढ़कर रु 102.94 हो गई है, वहीं डीज़ल के दाम 35 पैसा प्रति लीटर बढ़कर रु 91.42 तक पहुंच गए हैं. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत रु 109 के करीब आ गई है और यह रु 108.96 पर पहुंच गई है, वहीं डीज़ल के दाम रु 99.17 प्रति लीटर तक आ चुके हैं. गौरतलब है कि राज्यों और उनके टैक्स के हिसाब से ईंधन की कीमतें कम या ज़्यादा होती हैं.
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
दिल्ली | रु 102.94 | रु 91.42 |
मुंबई | रु 108.96 | रु 99.17 |
चेन्नई | रु 100.49 | रु 95.93 |
कोलकाता | रु 103.65 | रु 94.53 |
बेंगलुरु | रु 106.52 | रु 97.03 |
हैदराबाद | रु 107.09 | रु 99.75 |
चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल 26 पैसा बढ़कर रु 100.49 प्रति लीटर मिल रहा है, वहीं डीज़ल के दाम 34 पैसा बढ़कर रु 95.93 प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 29 पैसा बढ़कर रु 103.65 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल की कीमत 36 पैसा बढ़कर रु 94.53 प्रति लीटर को चुकी है. बेंगलुरु की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्रमशः रु 106.52 प्रति लीटर और रु 97.03 प्रति लीटर हो गए हैं. हैदराबाद में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत रु 107.09 तक आ गई है, वहीं डीज़ल के दाम रु 99.75 तक पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें : मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता 31 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ाई गई
भारत में सबसे महंगी ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत रु 114.92 है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 105.35 प्रति लीटर तक आ चुकी है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल रु 114.27 प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीज़ल के दाम रु 103.03 पर आ गए हैं. भोपाल की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत रु 111.45 पर आ चुकी है, वहीं डीज़ल के दाम सैकड़ा पार करते हुए रु 100.42 पर आ चुके हैं. मध्यप्रदेश के ही रीवा जिले में पेट्रोल रु 113.87 प्रति लीटर है और डीज़ल के दाम रु 102.67 प्रति लीटर हो गए हैं. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल की कीमत रु 111.23 प्रति लीटर हो गइ है जो डीज़ल के लिए रु 100.12 प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है.