लॉगिन

पेट्रोल, डीजल की कीमतें लगातार पांचवें दिन बढ़ीं, सीएनजी भी हुई महंगी

22 मार्च, 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल रु 10 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 6, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार, 6 अप्रैल को लगातार पांचवें दिन दिन बढ़ोतरी की गई है. कुल मिलाकर पिछले 16 दिनों में 14 बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, जिसमें कुल बढ़ोतरी रु 10 प्रति लीटर की की हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बुधवार को ₹ 105.41 प्रति लीटर पर आ गई है जबकि डीजल ₹ 96.67 प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई की बात करें तो वित्तीय राजधानी में पहली बार पेट्रोल की कीमत ₹ 120 प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गई है. बुधवार को पेट्रोल की कीमत ₹ 120.51 प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल ₹ 104.77 प्रति लीटर पर बिक रहा है.

    tbqee184

    दिल्ली और मुंबई में सीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है.

    बेंगलुरु में पेट्रोल बढ़कर ₹111.09 प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल ₹ 94.79 प्रति लीटर पर आ गया है. चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल की कीमत ₹ 110.85 प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत है ₹ 100.94 रुपये प्रति. कोलकाता में जहां डीजल ₹ 99.83 प्रति लीटर पर है वहीं पेट्रोल की कीमत है ₹ 115.12 प्रति लीटर.

    यह भी पढ़ें: कैब सेवा उबर ने मुंबई में यात्रा दरों में 15 प्रतिशत की वृद्धि की

    दिल्ली और मुंबई में सीएनजी के दाम बढ़े

    कीमतों में बढ़ोतरी हालांकि केवल पेट्रोल और डीजल तक ही सीमित नहीं है. इंद्रप्रस्थ गैस (आईजीएल) ने दिल्ली-एनसीआर में और महानगर गैस (एमजीएल) ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. दिल्ली और आस-पास के इलाकों में इस हफ्ते दूसरी बार ₹ 2.5 प्रति किलो की बढ़ोतरी के बाद गैस की कीमत ₹ 66.61 प्रति किलो हो गई है. मुंबई में, सीएनजी की कीमत में ₹ 7 प्रति किलों की बढ़ोतरी के बाद कीमत ₹ 67 प्रति किलो पर आ गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें