लगातार चौथे दिन बढ़ी इंधन की कीमतें, दिल्ली में पेट्रोल रिकॉर्ड Rs. 88/लीटर पार
हाइलाइट्स
भारत में इंधन की कीमतें लगातार चौथे दिन बढ़ी हैं जिससे आज यानी 12 फरवरी 2021 को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के मुकाबले 29 पैसा प्रति लीटर बढ़कर रु 88.14 रुपए हो गई है, वहीं डीज़ल की कीमत 35 पैसा बढ़ी है जिसके बाद यह रु 78.38 प्रति लीटर पहुंच गई है. इसी समय मुंबई में पेट्रोल की कीमत रु 94.64 प्रति लीटर तक पहुंच गई है, वहीं डीज़ल की कीमत रुपए 85.32 प्रति लीटर हो गई है, इन दोनों की कीमतों में कल के मुकाबले क्रमशः 28 पैसा और 38 पैसा प्रति लीटर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सभी महानगरों में इंधन की सबसे ज़्यादा कीमत मुंबई में दर्ज की गई है.
बाकी बड़े शहरों की बात करें तो कल के मुकाबले कोलकाता में पेट्रोल की कीमत रु 89.44 प्रति लीटर पहुंच गई है जिसमें 28 पैसे का इज़ाफा हुआ है, वहीं डीज़ल की कीमत 35 पैसा प्रति लीटर बढ़कर रु 81.96 पहुंच गई है. इसी समय चेन्नई में पेट्रोल की कीमत रु 90.44 प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत रु 83.52 प्रति लीटर जिनमें क्रमशः 26 पैसा और 34 पैसा बढ़ोतरी की गई है. बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 31 पैसा बढ़कर रु 91.09 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल के दाम 37 पैसा प्रति लीटर बढ़कर रु 83.09 पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने 100 ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए टेंडर जारी किया
हैदराबाद में पेट्रोल की कीमत कल के मुकाबले 30 पैसा बढ़कर रु 91.65 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल की कीमतों में 39 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसके बाद यह रु 85.50 प्रति लीटर पहुंच गया है. भारत के सभी बड़े शहरों में आमतौर पर पेट्रोल के दाम 26 पैसे से 34 पैसे बढ़ाए जा रहे हैं, दूसरी तरफ डीज़ल की कीमतें 34 पैसे से 38 पैसे तक रोज़ाना बढ़ाई जा रही हैं. कुल मिलाकर पिछले 12 दिनों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में करीब रु 4.26 प्रति लीटर इज़ाफा किया गया है.