लॉगिन

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर हुआ इज़ाफा, 10 दिनों में Rs. 6.40 प्रति लीटर तक महंगे हुए ईंधन

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब रु 101.81 प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमतें रु 92.27 प्रति लीटर से बढ़कर रु 93.07 हो गई हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 31, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले 10 दिनों में दरों में कुल वृद्धि ₹ 6.40 प्रति लीटर हो गई है. सरकारी तेल कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब रु 101.81 प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमतें रु 92.27 प्रति लीटर से बढ़कर रु 93.07 हो गई हैं. 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब रु 116.72 प्रति लीटर और रु 100.94 प्रति लीटर तक पहुंच गईं हैं.

    ulpqbb6

    मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 84 पैसे प्रति लीटर बढ़ी हैं

    चेन्नई में पेट्रोल की कीमत अब रु 107.45 प्रति लीटर हो गई है और डीजल की नई कीमत है रु 97.52 प्रति लीटर, जो 76 पैसे की वृद्धि है. कोलकाता में अब पेट्रोल की कीमत है रु 111.35 प्रति लीटर और डीजल की नई कीमत है रु 96.22 प्रति लीटर है.

    यह भी पढ़ें: केंद्रीय बजट 2022: अनब्लेंडिड ईंधन पर लगाई जाएगी ₹ 2 की अतिरिक्त एक्साइज़ ड्यूटी

    22 मार्च को दर संशोधन में साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल की समाप्ति के बाद से कीमतों में यह नौवीं वृद्धि है. पहले चार मौकों पर, कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी जो जून 2017 में दैनिक मूल्य संशोधन पेश किए जाने के बाद से एक दिन में सबसे तेज वृद्धि थी. पेट्रोल और डीजल की कीमत में बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें