carandbike logo

गुजरात सरकार ने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर को नए वाहन पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Gujarat Govt Allows Retention Transfer Of Vehicle Registration Numbers
पुराने नंबर को नए वाहन पर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया 15 दिनों में समाप्त होनी चाहिए और कार का नंबर कार पर और दोपहिया वाहन का नंबर दोपहिया वाहन पर ही ट्रांसफर होगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 11, 2022

हाइलाइट्स

    गुजरात सरकार ने घोषणा की कि वाहन मालिक अपने पंजीकरण नंबर को वाहन बेचने या स्क्रैप करवाने के बाद अपने नए वाहन पर ट्रांसफर करवा सकते है और नंबर ट्रांसफर करवाते समय वाहन मालिक को एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. गुजरात के परिवहन मंत्री पूर्णेश मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पहले से ही मौजूद है और वाहन मालिकों के अनुरोध के बाद यहां योजना लागू की गई है.

    गुजरात के परिवहन मंत्री ने कहा, "लोग कई कारणों से अपने वाहन के पंजीकरण नंबर से जुड़े हुए होते हैं, जैसे धार्मिक मान्यताएं या अंक ज्योतिष. अब, गुजरात में भी वाहन मालिक अपने वाहन को बेचने या स्क्रैप करने के बाद भी अपने नंबर को रख सकते हैं.”

    पूर्णेश मोदी ने कहा “पुराने वाहन नंबर को नए वाहन पर ट्रांसफर करवाया जा सकता है. हालांकि, इसका उपयोग पुराने या पहले से पंजीकृत वाहन पर नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, पुराने और नए वाहन का मालिक भी एक ही व्यक्ति होना चाहिए. इसी प्रकार  बाइक के नंबर को उसी व्यक्ति के द्वारा खरीदी गई नई कार पर ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.”

    उन्होंने स्पष्ट किया कि वाहन का नंबर तभी ट्रांसफर होगा जब व्यक्ति के पास कम से कम एक साल के लिए उस वाहन का स्वामित्व होगा और पहले से स्क्रैप हो चुके वाहनों के नंबर को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.

    पुराने नंबर को नए वाहन पर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया 15 दिनों में समाप्त होनी चाहिए और कार का नंबर कार पर और दोपहिया वाहन का नंबर दोपहिया वाहन पर ही ट्रांसफर होगा.

    दोपहिया वाहनों के नंबर रिटेंशन करने के लिए तीन कैटिगरी बनाई गई है, जिसमें ‘गोल्डन कैटेगरी' के फैंसी नंबरों के लिए ₹8,000 , ‘सिल्वर कैटेगरी' के फैंसी नंबरों के लिए ₹3,500 और अन्य नंबरों के लिए ₹2,000 का भुगतान करना होगा.

    कारों के नंबर ट्रांसफर के लिए भी तीन कैटिगरी बनाई गई है जिसमें ‘गोल्डन कैटेगरी' के नंबरों के लिए ₹40,000, ‘सिल्वर कैटेगरी' के नंबरों के लिए ₹15,000 और अन्य सभी नंबरों के लिए ₹8,000 का भुगतान करना होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल