carandbike logo

अनोखी इंटर्नशिप: Free में मिलेगी हार्ले-डेविडसन बाइक और US घूमने का मौका, सैलरी भी देगी कंपनी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Harley Davidson Americas Interns To Get Free Motorcycles
हार्ले-डेविडसन समर इंटर्नशिप प्रोग्राम लेकर आई है जिसमें US के 8 खुशकिस्मत लागों को चुना जाएगा. टैप कर जानें कैसे बन सकते हैं हार्ले के मालिक?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 27, 2018

हाइलाइट्स

    हार्ले-डेविडसन दुनियाभर में अपनी शानदार बाइक्स के लिए जानी जाती है और अगर आपने भी इस बाइक को खरीदने का सपना पाल रखा हे तो ये खबर आपके काम की है. अमेरिका की बाइक निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन समर इंटर्नशिप प्रोग्राम लेकर आई है जिसमें US के कुछ बेहद खुशकिस्मत लागों को चुना जाएगा. कंपनी के इस इंटर्नशिप प्रोग्राम "फाइंड योअर फ्रीडम" के तहत US से चुने गए 8 लोगों को 12 हफ्तों के लिए हार्ले-डेविडसन बाइक सौंपी जाएगी. इस दौरान इन 8 इंटर्न्स को यूनाइटेड स्टेट्स के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर "क्रॉनिकल योअर समर ऑन सोशल मीडिया" के अंतर्गत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सफर की जानकारी देनी होगी. बता दें कि इस इंटर्नशिप के खत्म हो जाने के बाद कंपनी सभी 8 सदस्यों को हार्ले-डेविडसन बाइक गिफ्ट करेगी.
     
    सोशल मीडिया या मार्केटिंग में भविष्य बनाने वाले छात्रों को यह मौका दिया जा रहा है जो या तो हालिया ग्रेजुएट हुए हैं या फिर इसी फील्ड की पढ़ाई कर रहे हैं. US के तमाम छात्रों के पास इस इंटर्नशिप के लिए एप्लिकेशन भेजने की तिथि 11 मई 2018 तक है. इस प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों को एक हफ्ते में 40 घंटा काम करना होगा और सभी 12 हफ्तों की इन छात्रों को सैलेरी भी दी जाने वाली है.

    ये भी पढ़ें : नीलामी में होंडा की सबसे महंगी बोली वाली मोटरसाइकल बनी CB750, कीमत सुन चौंक जाएंगे

    चुने गए इंटर्न्स को बाइक चलाने की ट्रेनिंग भी हार्ले-डेविडसन राइडिंग ऐकैडमी में दी जाएगी. हार्ले-डेविडसन के मुख्यालय में इन सभी छात्रों को मार्केटिंग का क्रैश कोर्स कराने के साथ अपने सफर की डॉक्युमेंट्री बनाने फोटो क्लिक करने और उन्हें अपने इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से पोस्ट करने की जानकारी भी दी जाएगी.
     
    हार्ले-डेविडसन की इस समर इंटर्नशिप के लिए एप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है. इस इंटर्नशिप के पीछे कंपनी का मकसद यूनाइटेड स्टेट्स में अपनी बाइक्स की बिक्री में बढ़ोतरी करना है जो पिछले कुछ सालों में तेज़ी से घटी है. 2017 में ही हार्ले-डेविडसन ने यूएस में अपने चार प्लांट में से कैनसस सिटी सिथत प्लांट को बंद कर दिया है.

    ये भी पढ़ें : हार्ले-डेविडसन 2019 में लॉन्च करेगी अपनी 1st इलैक्ट्रिक बाइक, इतना खास होगा प्रोडक्शन मॉडल

    बता दें कि 2017 में हार्ले-डेविडसन की बिक्री में 6.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं घरेलू विक्रय में भी 8.5 प्रतिशत की कमी आई. अच्छी बात ये है कि कुछ देशों के बाज़ार में कंपनी को सकारात्मक आंकड़े भी मिले हैं, ऐसे में कंपनी ने अपने कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों के लिए बढ़ाने का प्लान बनाया है. गौरतलब है कि अगले साल तक हार्ले-डेविडसन की इलैक्ट्रिक बाइक भी बाज़ार में दस्तक देने वाली है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय हार्ले-डेविडसन मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल