carandbike logo

हार्ली-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 भारत में दो वेरिएंट्स और 5 रंगों में की गई पेश

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Harley Davidson Pan America 1250 Offered In Two Variants Five Colours In India
बाइक को जून की शुरुआत या मध्य से ग्राहकों के सुपुर्द करना शुरू किया जाएगा. दोनों मॉडल्स को अलग रंगों और कुछ बदले हुए फीचर्स के साथ पेश किया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 26, 2021

हाइलाइट्स

    हार्ली-डेविडसन इंडिया ने 2021 पैन अमेरिका 1250 के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है जो इस दमदार ब्रांड की पहली ऐडवेंचर मोटरसाइकिल है. भारत में मोटरसाइकिल जो दो वेरिएंट्स में पेश की गई है. बेस पैन अमेरिका 1250 की एक्सशोरूम कीमत जहां रु 16.90 लाख है, वहीं हार्ली की पैन अमेरिका 1250 स्पेशल की शुरुआती कीमत रु 19.90 लाख रखी गई है. इस बाइक को जून की शुरुआत या मध्य से ग्राहकों के सुपुर्द करना शुरू किया जाएगा. दोनों मॉडल्स को अलग रंगों और कुछ बदले हुए फीचर्स के साथ पेश किया गया है. स्पेशल मॉडल में सेमी-एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन और यूनीक अडेप्टिव राइड हाइट फीचर दिया गया है.

    p1nasa6k1,252cc रेवोल्यूशन मैक्स लिक्विड-कूल्ड वी-ट्विन इंजन

    बाइक के साथ 1,252 सीसी का रेवोल्यूशन मैक्स लिक्विड-कूल्ड वी-ट्विन इंजन मिला है जो 9000 आरपीएम पर 150 बीएचपी ताकत और 6750 आरपीएम पर 127 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. फीचर्स की बात करें तो पैन अमेरिका 1250 स्पेशल के साथ व्हीकल लोड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टैंडर्ड सेंटर स्टैंड, अडजस्टेबल रियर ब्रेक पैडल, हीटेड हैंड ग्रिप्स, स्टीयरिंग डैंपर, अडेप्टिव राइड हाइट और ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स दिए गए हैं.

    uhc2b7kgपैन अमेरिका 1250 स्पेशल के साथ अलग से दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं

    हार्ली-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 और पैन अमेरिका 1250 स्पेशल दोनों के साथ कॉर्नरिंग ऑप्टिमाइज़्ड तकनीक दी गई है जो ट्रैक्शन के साथ हिसाब से ऐक्सेलरेटर बढ़ाने, कम करने और ब्रेकिंग के समय बाइक के प्रदर्शन को एक जैसा या कहें तो बराबर बनाए रखेगी. कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग ऐनहेंस्ड इलेक्ट्रॉनिक लिंक्ड ब्रेकिंग, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, कॉर्नरिंग ड्रैग टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स पैन अमेरिका 1250 में बेहतर कंट्रोल के लिए दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : हार्ली-डेविडसन इंडिया चुनिंदा मॉडल्स पर दे रही छूट, जानें कितना लाभ उठा सकेंगे

    पैन अमेरिका 1250 के बेस मॉडल के साथ 5 राइड मोड्स दिए गए हैं जिनमें से चार प्री-प्रोग्राम्ड हैं और एक को कस्टमाइज़ किया जा सकता है. प्री-प्रोग्राम मोड्स में रोड, स्पोर्ट, रेन और ऑफ-रोड के साथ ऑफ-रोड प्लस शामिल हैं. पैन अमेरिका 1250 स्पेशल के साथ अलग से दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिन्हें राइडर द्वारा पूरी तरह बदला जा सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय हार्ले-डेविडसन मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल