carandbike logo

BS6 हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर की कीमतें दूसरी बार बढ़ाई गईं

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero Destini 125 BS6 Receives A Second Price Hike Of ₹ 500
हीरो डेस्टिनी 125 बीएस 6 रेंज की शुरूआत अब रु 65,810 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से होती है. बीएस 6 डेस्टिनी 125 में 0.3 बीएचपी और 0.2 एनएम की वृद्धि देखी गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 22, 2020

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने बाज़ार में बीएस 6 डेस्टिनी 125 स्कूटर की कीमतों में रु 500 की बढ़ोतरी की है. हीरो डेस्टिनी 125 बीएस 6 रेंज अब स्टील व्हील्स वेरिएंट के लिए रु 65,810 से शुरू होती है, जो अलॉय व्हील्स वेरिएंट के लिए रु 68,600 तक जाती है (सभी कीमतें, एक्स-शो रूम दिल्ली). हालाँकि यह बढ़त मात्र रु 500 की ही है लेकिन यह ध्यान देने की बात है कि इस साल मई में ही स्कूटर की कीमत में रु 1300 की बढ़ोतरी की गई थी. बढ़ी कीमत के बाद भी डेस्टिनी 125 सैगमेंट में सबसे सस्ती पेशकश है.

    74d5ir78

    इस साल मई में ही स्कूटर की कीमत में रु 1300 की बढ़ोतरी की गई थी.

    हीरो डेस्टिनी 125 बीएस 6 इसी साल फरवरी में आया था और नए प्रदूषण नियमों का पालन करने के लिए इसे फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई थी. स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7000 आरपीएम पर 9 बीएचपी और 5500 आरपीएम पर 10.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. मोटर को एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से  जोड़ा गया है. बीएस 4 मॉडल की तुलना में, बीएस 6 डेस्टिनी 125 में 0.3 बीएचपी और 0.2 एनएम की वृद्धि देखी गई है. हीरो का यह भी दावा है कि स्कूटर पर पिक-अप में 10 फीसदी का सुधार हुआ है, जबकि फ्यूल एफिशिएंसी में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

    यह भी पढ़ें: BS6 हीरो एचएफ डीलक्स तो मिले तीन नए वेरिएंट

    2020 हीरो डेस्टिनी 125 नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, मैट ग्रे पेंट स्कीम और नए 3 डी क्रोम लोगो के साथ आता है. बाकी फीचर पहले जैसे ही हैं जिसमें डिजिटल रीडआउट के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप व टेल लाइट्स, अगले टेलिस्कोपिक फॉर्क्स, पीछे मोनोशॉक और ड्रम ब्रेक शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल