हीरो मोटोकॉर्प ने 125 सीसी सेगमेंट में होंडा को पीछे किया
हीरो मोटोकॉर्प ने 125 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा से आगे निकल गई है। पिछले तीन महीनों की बिक्री पर नज़र डालें तो हीरो ने इस सेगमेंट में अब होंडा को पीछे छोड़ दिया है।
हाइलाइट्स
हीरो मोटोकॉर्प ने 125 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा से आगे निकल गई है। हीरो देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल ब्रांड है लेकिन 125 सीसी सेगमेंट में बीते कई सालों से होंडा का बोलबाला था। लेकिन, पिछले तीन महीनों की बिक्री पर नज़र डालें तो हीरो ने इस सेगमेंट में अब होंडा को पीछे छोड़ दिया है।
पिछले तीन महीनों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो हीरो ग्लैमर ने होंडा सीबी शाइन को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 125 सीसी सेगमेंट में हीरो की बिक्री में 33 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। अप्रैल 2016 में हीरो ने 125 सीसी सेगमेंट में 109, 955 यूनिट बेचे जिसमें ग्लैमर, इग्निटर और सुपर स्पलेंडर शामिल थे।
125 सीसी सेगमेंट में हीरो ग्लैमर अब भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है। अप्रैल 2016 में हीरो ग्लैमर के 66,756 यूनिट बिके वहीं पिछले साल इसी महीने में इस बाइक के 51,829 यूनिट बिके थे। वहीं, अप्रैल 2016 में होंडा सीबी शाइन के 52,752 यूनिट बिके जबकि पिछले साल इसी महीने में सीबी शाइन के 73,291 यूनिट बिके थे।
दूसरी तरफ, होंडा अप्रैल 2015 में 74,532 यूनिट बेचे थे जो इस साल अप्रैल में घटकर 66,700 यूनिट हो गया है जिसकी वजह से होंडा की बिक्री में 10.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इनमें होंडा सीबी शाइन और सीबी शाइन एसपी शामिल है। हालांकि, होंडा का परफॉरमेंस इतना बुरा भी नहीं है। बीते एक साल में होंडा ने टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छा खासा उछाल लिया है।
साभार: (ईटी ऑटो)
पिछले तीन महीनों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो हीरो ग्लैमर ने होंडा सीबी शाइन को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 125 सीसी सेगमेंट में हीरो की बिक्री में 33 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। अप्रैल 2016 में हीरो ने 125 सीसी सेगमेंट में 109, 955 यूनिट बेचे जिसमें ग्लैमर, इग्निटर और सुपर स्पलेंडर शामिल थे।
125 सीसी सेगमेंट में हीरो ग्लैमर अब भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है। अप्रैल 2016 में हीरो ग्लैमर के 66,756 यूनिट बिके वहीं पिछले साल इसी महीने में इस बाइक के 51,829 यूनिट बिके थे। वहीं, अप्रैल 2016 में होंडा सीबी शाइन के 52,752 यूनिट बिके जबकि पिछले साल इसी महीने में सीबी शाइन के 73,291 यूनिट बिके थे।
दूसरी तरफ, होंडा अप्रैल 2015 में 74,532 यूनिट बेचे थे जो इस साल अप्रैल में घटकर 66,700 यूनिट हो गया है जिसकी वजह से होंडा की बिक्री में 10.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इनमें होंडा सीबी शाइन और सीबी शाइन एसपी शामिल है। हालांकि, होंडा का परफॉरमेंस इतना बुरा भी नहीं है। बीते एक साल में होंडा ने टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छा खासा उछाल लिया है।
साभार: (ईटी ऑटो)
Last Updated on May 23, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.