carandbike logo

होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड ने भारतीय बाज़ार में दी दस्तक, कीमत 37 लाख रुपये से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Accord Hybrid Finally Goes On Sale In India: Prices Start At ₹ 37 Lakh Hindi
होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड को आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 37 लाख रुपये रखी गई है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 26, 2016

हाइलाइट्स

    होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड को आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 37 लाख रुपये रखी गई है। इस कार ने तीन साल बाद भारतीय बाज़ार में वापसी की है। अब इस कार को हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है और कंपनी के दावे के मुताबिक होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
     
    honda accord launch 827x510

    नई होंडा अकॉर्ड को सीबीयू रूट के ज़रिए भारत लाया जाएगा। हाइब्रिड इंजन लगे होने की वजह से कार की कीमत काफी ज्यादा है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस कार का मुख्य मुकाबला टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से है लेकिन, नई अकॉर्ड की कीमत टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से करीब 6 लाख रुपये ज्यादा है। टोयोटा कैमरी हाइब्रिड के अलावा इस कार का मुकाबला नई ऑडी ए4, मर्सिडीज़-बेंज़ सी-क्लास, और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ से है।
     
    honda accord hybrid cabin 827x510

    मुंबई में होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड की एक्स-शोरूम कीमत 40.57 लाख रुपये और नवी मुंबई में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 40.14 लाख रुपये रखी गई है। इस कार में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन और 1.2KW, लिथियम इऑन बैटरी लगाया गया है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 145 बीएचपी का अधिकतम पावर और 175Nm का टॉर्क देता है। वहीं, में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 184 बीएचपी का पावर और 315Nm का टॉर्क देता है। इंजन और मोटर के पावर आउटपुट को मिलाकर ये इंजन 212 बीएचपी का पावर देता है।
     
    honda accord hybrid features 827x510

    होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड में ग्लॉस ब्लैक और क्रोम का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। कार में एलईडी हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी फॉग लैंप, 18-इंच टू टोन डायमंड कट व्हील, एलईडी कॉम्बिनेशन टेललैंप, बिल्ट-इन स्प्वॉयलर लगाया गया है। ये कार चार रंगों - व्हाइट ऑर्किड पर्ल, ल्यूनर सिल्वर मेटैलिक, मॉडर्न स्टील मेटैलिक और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल में उपलब्ध होगी।
     
    2016 honda accord hybrid econ button 827x510

    कार में इंफोनेटमेंट सिस्टम, पैसेंजर साइड कैमरा, टू-स्टेज क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
    Calendar-icon

    Last Updated on October 26, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल