carandbike logo

होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड के लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने आई, जल्द होगा तारीख का ऐलान

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Accord Hybrid Launch Confirmed; Dates To Be Revealed
होंडा कार इंडिया ने ये साफ कर दिया है कि होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड को अक्टूबर में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी जल्द ही तारीख का ऐलान भी कर देगी।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 5, 2016

हाइलाइट्स

  • ये होंडा अकॉर्ड की नौवीं जेनेरेशन कार होगी।
  • भारत में इसका मुकबला टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से होगा।
  • बीते दिनों इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
होंडा कार इंडिया ने ये साफ कर दिया है कि होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड को अक्टूबर में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी जल्द ही तारीख का ऐलान भी कर देगी। होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड की पहली झलक 2016 दिल्ली ऑटो एकस्पो के दौरान देखने को मिली थी।

ये होंडा अकॉर्ड की नौवीं जेनेरेशन कार होगी। होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड में 2.0-लीटर i-VTEC इंजन लगा होगा जिसे ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर और E-CVT यूनिट और एक 1.3-kW लिथियम बैटरी के साथ जोड़ा गया है। ये दोनों मिलकर 196 बीएचपी पावर देगें जिसमें पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी का पावर देगा। हाइब्रिड वर्जन के साथ साथ कंपनी एक पेट्रोल इंजन वर्जन भी लॉन्च करेगी। न्यू-जेनेरेशन होंडा अकॉर्ड में नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड सीट और कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

होंडा अकॉर्ड ने साल 2008 में भारतीय बाज़ार में कदम रखा था लेकिन 5 साल बाद कम बिक्री की वजह से कंपनी ने इस कार को भारत में बंद करने का फैसला किया था। होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से होगा।
Calendar-icon

Last Updated on September 5, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल