carandbike logo

होंडा ने रिकॉल की सिटी, जैज और सिविक कारें, एयरबैग में खराबी की शिकायत

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Announces Recall of City, Jazz, Civic in India to Replace Faulty Airbags
होंडा ने शुक्रवार को अपनी तीन मशहूर कारें सिटी, जैज और सिविक को रिकॉल करने का ऐलान किया। ये वो कारें है जिन्हें जनवरी 2012 से लेकर जून 2013 के बीच तैयार किया गया था। वापस मंगाई गईं कारों की कुल संख्या 57,676 है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 20, 2016

हाइलाइट्स

    होंडा ने शुक्रवार को अपनी तीन मशहूर कारें सिटी, जैज और सिविक को रिकॉल करने का ऐलान किया। ये वो कारें है जिन्हें जनवरी 2012 से लेकर जून 2013 के बीच तैयार किया गया था। वापस मंगाई गईं कारों की कुल संख्या 57,676 है। कंपनी को इन कारों के ड्राइवर साइड एयरबैग में खराबी की शिकायत मिली थी।

    कंपनी ने बयान जारी कर के ये बताया है कि होंडा सिटी के 49,572 यूनिट, जैज के 7,504 यूनिट और सिविक के 600 यूनिट को रिकॉल किया गया है। इनमें फरवरी 2012 से फरवरी 2013 के बीच बनी होंडा जैज और जनवरी 2012 से लेकर अगस्त 2012 के बीच बनी होंडा सिटी शामिल है।

    पढ़ें: Honda ने रिकॉल की 90 हज़ार से ज़्यादा कारें, City और Mobilio शामिल

    कंपनी ने बताया है कि ये रिपेयर फ्री किया जाएगा और कंपनी होंडा कंपनी इसका खर्च उठाएगी। इसके लिए कंपनी ग्राहकों से सीधा संपर्क करेगी और उन्हें तय वक्त पर होंडा सर्विस सेंटर बुलाया जाएगा।

    इसके पहले सितंबर 2015 में भी होंडा ने करीब 2.24 लाख कारों को वापस मंगाया था। जिसमें होंडा सिटी, होंडा जैज और होंजा सीआरवी शामिल थी। इन कारों को साल 2003 से लेकर साल 2012 के बीच तैयार किया गया था। इन कारों के भी एयरबैग इंफलेटर में खराबी पाई गई थी।
    Calendar-icon

    Last Updated on February 20, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल