carandbike logo

होंडा बीआर-वी कॉम्पैक्ट एसयूवी: जानिए, इस नई गाड़ी से जुड़ी 9 ज़रूरी बातें

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda BR-V Compact SUV: 9 Things You Need to Know
जापान की मशहूर कार कंपनी होंडा जल्द ही भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा बीआर-वी को लॉन्च करने जा रही है। अगर आप भी ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बताते हैं इस गाड़ी से जुड़ी 9 ज़रूरी बातें।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 25, 2016

हाइलाइट्स

    जापान की मशहूर कार कंपनी होंडा जल्द ही भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा बीआर-वी को लॉन्च करने जा रही है। होंडा बीआर-वी का भारतीय बाज़ार में मुकबला रेनो डस्टर और ह्युंडई क्रेटा से होगा। होंडा बीआर-वी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिस पर होंडा ब्रियो को तैयार किया जाता है। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक होंडा मोबिलियो से मेल खाता है।

    क्लिक करें: होंडा बीआर-वी कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग भारत में शुरू, 5 मई को होगी लॉन्च

    होंडा बीआर-वी 5 मई को लॉन्च हो रही है। कंपनी ने इस नई गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस गाड़ी को लेकर होंडा इन दिनों एक डिजिटल कैंपेन भी चला रही है जिसे '#WhereNextWithBRV' नाम दिया गया है। अगर आप भी ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बताते हैं इस गाड़ी से जुड़ी 9 ज़रूरी बातें।

    1. होंडा बीआर-वी को कंपनी के 'एक्टिव सॉलिड मोशन' के सिद्धांत पर तैयार किया गया है। होंडा बीआर-वी में बड़ा क्रोम स्लैट ग्रिल, ब्लैक प्रोजेक्टर हेड-लैंप, मज़बूत बंपर, व्हील आर्च पर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग लगाया गया है। गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस 201mm की है।
     
    honda br v 827x510


    2. हालांकि, होंडा बीआर-वी की साइड प्रोफाइल पर नज़र डालें तो ये होंडा मोबिलियो की तरह नज़र आती है। लेकिन, कंपनी ने इस कार को फ्रेश लुक देने की पूरी कोशिश की है।

    3. होंडा बीआर-वी की लंबाई 4,455mm, चौड़ाई 1,735mm, ऊंचाई 1,650mm और व्हीलबेस 2,660mm का है।

    4. होंजा बीआर-वी अपने सेगमेंट में पहली 7-सीटर गाड़ी है। गाड़ी में प्रीमियम सीट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है। कार में कंफर्ट का पूरा ख्याल रखा गया है।

    5. होंडा बीआर-वी में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है। गाड़ी में एसआरएस एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
     
    honda br v 827x510


    6. होंडा बीआर-वी दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसमें एक 1.5-लीटर SOHC पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन 117 बीएचपी का पावर देगा वहीं इसमें लगा डीज़ल इंजन 99 बीएचपी का पावर देगा।

    7. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में लगे इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी (CVT) गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

    8. होंडा बीआर-वी का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला रेनो डस्टर और ह्युंडई क्रेटा से होगा।

    9. होंडा बीआर-वी की अनुमानित कीमत 8.5 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
    Calendar-icon

    Last Updated on April 25, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल