carandbike logo

होंडा बीआर-वी की आधिकारिक तस्वीरें जारी, मई 2016 में होगी भारत में लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda BR-V Compact SUV Pictures Released; India Launch in May, 2016
होंडा ने भारत में जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा बीआर-वी की आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं। इसके लिए कंपनी एक टीज़र कैंपेन चला रही है जिसे #WhereNextWithBRV नाम दिया गया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 12, 2016

हाइलाइट्स

    होंडा ने भारत में जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा बीआर-वी की आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं। इसके लिए कंपनी एक टीज़र कैंपेन चला रही है जिसे #WhereNextWithBRV नाम दिया गया है। कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि होंडा बीआर-वी को 5 मई 2016 को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, लॉन्च के पहले कंपनी देश के अलग अलग शहरों में प्री-लॉन्च कैंपेन कर रही है।
     
    honda br v 827x510


    होंडा बीआर-वी को होंडा ब्रियो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। डिजाइन के मामले में ये कार होंडा मोबिलियो से काफी प्रेरित लगती है। भारतीय बाज़ार में होंडा बीआर-वी का मुकाबला ह्युंडई क्रेटा और रेनो डस्टर फेसलिफ्ट से होगा।

     
    होंडा बीआर-वी में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ LED DRL, आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप लगाया गया है जो इस कार के फ्रंट लुक को काफी आकर्षक बनाता है। गाड़ी की साइड प्रोफाइल पर नज़र डालें तो इसमें अंडर-बॉडी क्लैडिंग, बड़ा रूफ रेल, मोबिलियो की तरह बड़े विंडो और 16-इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है। भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने वाली होंडा बीआर-वी डुअल एसआरएस (SRS) एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA) जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है।
     
    honda br v 827x510


    होंडा के इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5-लीटर SOHC, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 117 बीएचपी की ताकत और 146Nm का टॉर्क देता है। इसके अलवा ये गाड़ी 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन के साथ भी आएगी जो 99 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देगा। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन लगा होगा।

    Calendar-icon

    Last Updated on April 12, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल