carandbike logo

होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स का सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट लॉन्च, कीमत 46,197 रुपये

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda CD 110 Dream Deluxe With Self Start Launched in India; Priced at 46,197
होंडा ने सीडी 110 ड्रीम डीलक्स को लॉन्च कर दिया है। होंडा सीडी 100 ड्रीम डीलक्स को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 14, 2016

हाइलाइट्स

    होंडा ने सीडी 110 ड्रीम डीलक्स को लॉन्च कर दिया है। होंडा सीडी 100 ड्रीम डीलक्स को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इस बाइक की कीमत 46,197 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। अब ये बाइक सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी।

    इस बाइक को साल 2014 में पहली बार लॉन्च किया गया था। ये बाइक तब से ही काफी अच्छा कारोबार कर रही है। अब होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स को सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा गया है। इसके अलावा बाइक में ट्यूबलेस टायर्स और मेंटेनेंस फ्री बैटरी भी लगाया गया है।

    होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स में नया कलर ग्रफिक भी लगाया गया है जो सिर्फ नए वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। ये बाइक 2009mm लंबी, 737mm चौड़ी और 1074mm ऊंची है। बाइक का व्हीलबेस 1258mm का है और ग्राउंड क्लियरेंस 179mm का है।

    होंडा की इस बाइक में 109.2 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.25 बीएचपी का पावर और 8.63Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) का भी इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से बाइक की माइलेज करीब 74 किलोमीटर प्रति लीटर की है।

    इस बाइक का वज़न 105 किलोग्राम और बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 8 लीटर की है। नई होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स का सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट चार रंगों में उपलब्ध है।
    Calendar-icon

    Last Updated on March 14, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल