carandbike logo

होंडा ने भारत में लॉन्च की 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Launches 2022 Africa Twin Adventure Sportsbike In India
अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक के मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन की कीमत ₹16.01 लाख है, जबकि डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) ट्रिम की कीमत ₹17.55 लाख है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 21, 2022

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है. अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक के मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन की कीमत ₹16.01 लाख है, जबकि डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) ट्रिम की कीमत ₹17.55 लाख है. नई मोटरसाइकल सीकेडी (कम्प्लीटली नॉक डाउन) रूट के जरिए भारतीय बाजार में बिक्री की जाएगी. होंडा ने अपने बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप्स- गुरूग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बैंगलुरू (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोची (केरल), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) में 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स की बुकिंग शुरू कर दी है.

    यह भी पढ़ें : 2022 होंडा CBR650R भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 9.35 लाख

    एडवेंचर टूरर की ऑन और ऑफ रोड क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स को मास सेंट्रलाइजेशन के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसे स्टेबिलिटी और बेहतर हैंडलिंग देता है, इसी तरह नैरो सेंट्रल एरिया और वाइड फ्रंट एक्शन को कंट्रोल करता है, जब राइडर पेग्स पर खड़े होकर बाइक को कंट्रोल करता है. टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और प्रो-लिंक रियर सस्पेंशन सर्वश्रेष्ठ अनुकूल कम्पोजर देकर राइड को आरामदायक बनाते हैं. अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक दो रंग विकल्पों के साथ आती है जिसमें ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी)- मैट बैलिस्टिक ब्लैक मैटेलिक कलर में और मैनुअल ट्रांसमिशन- पर्ल ग्लेयर व्हाईट ट्राई कलर स्कीम में उपलब्ध है.

    i4s8aes8

    एडवेंचर टूरर 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट युनिट (आईएमयू), 2-चैनल एबीएस, एचएसटीसी (होंडा सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल) और ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ आती है. एमटी और डीसीटी दोनों वैरिएंट्स में चार डिफॉल्ट राइडिंग मोड सैटिंग्स हैं - टूर, अरबन, ग्रेवल और ऑफ-रोड, जो राइडिंग की ज्यादातर परिस्थितियों को कवर करते हैं, साथ ही इनमें दो कस्टमाइजेबल यूजर 1 और 2 सेटिंग्स भी हैं. और एडजस्टेबल सीट और रैली स्टाइल्ड पॉजिटिव एलसीडी कलर डिस्प्ले जो एप्पल कार प्ले और एंड्रोइड ऑटो को स्पोर्ट करता है.

    2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल 1082.96 cc लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक 8-वॉल्सव पैरेलल ट्विन इंजन के साथ आती है, जो 7500 rpm पर 73kW का आउटपुट और 6000 rpm पर 103Nm का टोर्क बनाता है. इसके अलावा 270 डिग्री ऑफसेट क्रैंकशाफ्ट शानदार ट्रैक्शन और रिस्पॉन्सिव एक्सेलरेशन के साथ इंजन के परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल